आर्य समाज की आड़ में फर्जी संस्थाएं कर रहीं शादी-अनुष्ठान का गोरखधंधा

छत्तीसगढ़ में आर्य समाज के नाम पर कई फर्जी संस्थाएं चल रही हैं। यह संस्थाएं मोटी फीस लेकर विवाह भी करा रही हैं। आर्य प्रतिनिधि सभा ने इस मामले में आपत्ति उठाई है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
Investigation fake institutions under the guise Arya Samaj the sootr

Investigation of fake institutions under the guise of Arya Samaj :  छत्तीसगढ़ में आर्य समाज के नाम पर कई फर्जी संस्थाएं चल रही हैं। यह संस्थाएं मोटी फीस लेकर विवाह भी करा रही हैं। आर्य प्रतिनिधि सभा ने इस मामले में आपत्ति उठाई है। इनका कहना है कि इन संस्थाओं ने आर्य समाज के नाम पर रजिस्ट्रेशन करा विवाह कराने में भारी शुल्क वसूल रही हैं। आर्य प्रतिनिधि सभा ने अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट ने भी इस मामले को गंभीर मानते हुए 24 संस्थाओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

छत्तीसगढ़ के क्रिकेटरों को गौतम की कोचिंग से उठा गंभीर सवाल

आर्य समाज की आड़ में गोरखधंधा 


इन दिनों आर्य समाज मंदिर बहुत चलन में हैं। इसकी वजह है कि यहां पर जरुरी दस्तावेज लेकर विवाह संपन्न कराए जाते हैं। यहां पर खासतौर पर अंतरजातीय शादियां बहुत होती हैं। जहां पर दो परिवार राजी नहीं होते वहां पर बालिग लड़के लड़कियां आर्य समाज मंदिर में विधि विधान से विवाह कर लेते हैं। इस विवाह में सर्टिफिकेट भी मिलता है और सामाजिक मान्यता भी। यही कारण है कि आर्य समाज के नाम पर फर्जी संसस्थाएं शुरु हो गई हैं और रजिस्ट्रेशन कराकर विवाह कराने का काम करते हैं लेकिन इसके लिए मोटी फीस वसूली जाती है।

बेशकीमती जमीनों को औने-पौने दाम पर बांट रही विष्णुदेव साय सरकार

यही काम छत्तीसगढ़ में चल रहा है। आर्य प्रतिनिधि सभा का कहना है कि अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम का उल्लंघन करते हुए कई संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन किया है। ये संस्थाएं विवाह कराकर अवैध रुप से धन वसूल रही हैं। जबकि ये संस्थाएं आर्य समाज के सिद्धांतों का पालन नहीं करतीं। आर्य समाज प्रतिनिधि सभा ने हाईकोर्ट बिलासपुर में याचिका दायर कर इनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग की है।

पेट्रोल घोटाला : बिना गाड़ी चले 6 महीने में 6 लाख के पेट्रोल की खपत

इनका कहना है कि प्रदेश में 24 संस्थाएं आर्य समाज के नाम पर विवाह और अनुष्ठान जैसे काम कर रही हैं जबिक इनकी कोई वैधानिक मान्यता नहीं है। हाईकोर्ट ने दो दर्जन संस्थाओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इनकी वैधानिक स्थिति और किए जा रहे कामों की जांच की जाएगी। 

ढाई महीने पहले रिटायर्ड इंजीनियर को भ्रष्टाचार केस में 5 साल की जेल


इन संस्थाओं पर सवाल-हाईकोर्ट ने मांगा जवाब  


ओम कृष्णवंतो विश्वमार्यम आर्य समिति, रायपुर
सनातन धर्म आर्यसेवक मंडल,महासमुंद
संयोग आर्य समाज,राजिम
आर्य क्षत्रिय तैलंग समाज,रायपुर
श्री साई राम आर्य समाज,रायपुर
आर्य समाज,कांकेर
आर्य समाज कल्याण एवं शिक्षण समिति,रायपुर
महर्षि दयानंद आर्य सेवा संस्थान,जांजगीर चांपा
आर्य समाज छत्तीसगढ़,रायपुर
छत्तीसगढ़ आर्य क्षत्रिय तैलंग समाज,रायपुर
आर्य सनातन समाज,बालोद
आर्य समाज मंदिर,दुर्ग
ओम आर्य समाज,रायपुर
श्री आर्य समाज,रायपुर
आर्य समाज संस्कार सेवा समिति,बिलासपुर
आर्य समाज संस्कार सेवा केंद्र, बिलासपुर
वैदिक आर्य समाज, रायपुर
आर्य समाज,रायपुर
आर्य समाज,बिलासपुर
आर्य समाज,दुर्ग
आर्य समाज,भिलाई
आर्य समाज,दुर्ग
आर्य समाज,भिलाई
आर्य सनातन समाज मंदिर,भिलाई


इसलिए हुई आर्य समाज की स्थापना 

स्वामी दयानंद ने 10 अप्रैल 1857 को आर्य समाज की स्थापना की थी। यह संगठन समाज सुधार और लोक जागरण के लिए का करता है। यह संगठन मुख्य रुप से तीन स्तर पर संचालित होता है। केंद्रीय स्तर पर सर्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, प्रदेश स्तर पर प्रांतिय आर्य प्रतिनिधि सभा और जिला स्तर पर संबद्ध आर्य समाज। छत्तीसगढ़ प्रांतिय आर्य प्रतिनिधि सभा राज्य में आर्य समाज मंदिरों की देखरेख और मान्यता देने वाली रजिस्टर्ड संस्था है। इसी संस्था ने इन फर्जी आर्य समाज संस्थानों का मुद्दा उठाकर इनकी मान्यता रद्द करने की मांग की है।

CG News Bilaspur High Court order Bilaspur High Court बिलासपुर हाईकोर्ट founder of Arya Samaj cg news in hindi बिलासपुर हाईकोर्ट न्यूज आर्य समाज Arya Samaj arya samaj marriage arya samaj supreme court आर्य समाज शादी आर्य समाज सुप्रीम कोर्ट cg news hindi cg news today cg news live news cg news live