छत्तीसगढ़ के क्रिकेटरों को गौतम की कोचिंग से उठा गंभीर सवाल

Gautam Gambhir will coach the cricketers of Chhattisgarh : क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पहली बार छत्तीसगढ़ में युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देने जा रहे हैं, लेकिन इस कोचिंग की फीस साढ़े 12 हजार रुपए होगी।

author-image
Arun Tiwari
New Update
Gautam Gambhir coach cricketers the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Gautam Gambhir will coach the cricketers of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में क्रिकेट का माहौल बन रहा है। यहां के युवाओं को भी उम्मीद जगी है कि वे भी आगे बढ़कर टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं। खासतौर पर तब जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पहली बार छत्तीसगढ़ में युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देने जा रहे हैं, लेकिन इस कोचिंग की फीस साढ़े 12 हजार रुपए होगी।

ये खबर भी पढ़ें... पेट्रोल घोटाला : बिना गाड़ी चले 6 महीने में 6 लाख के पेट्रोल की खपत

यहीं पर उन युवाओं की उम्मीदों पर पानी फिर रहा जो प्रतिभाशाली तो हैं लेकिन पैसे वाले नहीं। क्या गौतम के सामने यह गंभीर सवाल नहीं है कि सिर्फ उनको मौका क्यों मिले जो साढ़े 12 हजार रुपए भर सकते हैं, मौका तो उनको भी मिलना चाहिए जिनमें टेलेंट तो है लेकिन पैसे नहीं है। यानी गरीब प्रतिभाशाली क्रिकेटर आगे नहीं बढ़ सकता। इस बारे क्रिकेट एक्सपर्ट कहते हैं कि गरीबों की शुभचिंतक होने का दावा करने वाली विष्णु सरकार और गौतम गंभीर को जरुर सोचना चाहिए। जो गरीब टेलेंटेड है उसको आखिर गौतम गंभीर बिना पैसे के कोचिंग क्यों नहीं कर सकते। 

ये खबर भी पढ़ें... बेशकीमती जमीनों को औने-पौने दाम पर बांट रही विष्णुदेव साय सरकार


गौतम गंभीर देंगे कोचिंग 

 
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे। अप्रैल और मई में एक विशेष क्रिकेट मास्टरक्लास और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जहां क्रिकेट खिलाड़ियों को गंभीर के मार्गदर्शन में उच्च स्तरीय कोचिंग मिलेगी। यह शिविर एकाना और अरण्या के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इसमें मयंक सिद्दाना (दिल्ली रणजी टीम के पूर्व चयनकर्ता), सुहैल शर्मा (इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच) और अतुल रानाडे (भारत ‘सी' के पूर्व फील्डिंग कोच) जैसे अनुभवी कोच भी शामिल होंगे। यह पहली बार होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे।  

ये खबर भी पढ़ें... ढाई महीने पहले रिटायर्ड इंजीनियर को भ्रष्टाचार केस में 5 साल की जेल


शिविर में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को 22 और 23 मार्च को रायपुर के अवंती विहार स्थित इमर्जिंग क्रिकेट ग्राउंड में ट्रायल से गुजरना होगा। इसके बाद चयनित खिलाड़ी अप्रैल और मई में विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।

सिर्फ पैसे वालों को कोचिंग देंगे गंभीर 


गंभीर से छत्तीसगढ़ का हर प्रतिभाशाली क्रिकेटर कोचिंग नहीं ले सकता, क्योंकि इसके लिए उसके पास पैसे होने चाहिए। प्रशिक्षण शिविर की फीस 16 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए 12,500 रुपये और 16 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए 9,000 रुपये है। प्रतिभागियों को गौतम गंभीर द्वारा हस्ताक्षरित क्रिकेट किट (टी-शर्ट और कैप), पौष्टिक नाश्ता और हाइड्रेशन, भविष्य में छात्रवृत्ति के अवसर, परिवहन सेवा और गौतम गंभीर के साथ प्रत्यक्ष परामर्श सत्र मिलेगा। ये सब सुविधाएं तब मिलेंगी जब वो ये फीस भरेगा। इससे गरीब टेलेंटेड युवाओं को क्या आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा। तो क्या ऐसे खिलाड़ियों को अपना बल्ला टांग देना चाहिए। यह बेहद गंभीर सवाल है,क्रिकेट के जानकार कहते हैं कि खेल में टेलेंट देखा जाना चाहिए। जो युवा फीस नहीं भर सकते, लेकिन उनका बल्ला चलता है या जो बॉल में कमाल दिखाते हैं उनको भी इस तरह की कोचिंग मिलनी चाहिए। यह उनका हक है। जानकार कहते हैं कि इसके लिए गंभीर को सोचना चाहिए कि भारतीय टीम को यदि उनकी कोचिंग से अच्छे खिलाड़ी मिल सकते हैं तो फिर ऐसे खिलाड़ियों को निशुल्क कोचिंग क्यों नहीं मिलनी चाहिए। सरकार भी इस बारे में आगे कदम बढ़ा सकती है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व जनरल सेक्रेटरी राजेश दवे ने इस बारे में बोलने से इनकार कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर से हैदराबाद के लिए एलायंस एयर कंपनी की फ्लाइट , हुआ ट्राइल

Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज CG News cricketer Gautam Gambhir क्रिकेटर गौतम गंभीर raipur news in hindi cg news in hindi Gautam Gambhir cg news hindi cg news today cg news live news cg news live
Advertisment