/sootr/media/media_files/2025/03/19/KYtfDCz6TRwGyhcpmQYH.jpg)
Two months ago retired engineer sentenced 5 years jail corruption case : भ्रष्टाचार के केस में पिछले साल दिसंबर में रिटायर हुए कार्यपालन अभियंता (एसई) मनोज ठाकुर को 5 साल की सजा सुनाई गई है। एसीबी कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद उनके खिलाफ फैसला सुनाते हुए एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
ASI गाली दे रहा था, जवान ने 18 गोलियां मारीं, पहली माथे पर,15 सीने में
दस साल पहले की गई थी छापामार कार्रवाई
विशेष लोक अभियोजक मिथिलेश वर्मा के अनुसार एन्टी करप्शन ब्यूरो ने करीब 10 साल पहले 20 जुलाई 2015 को मनोज सिंह ठाकुर के दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मकान में छापेमारी की थी। इस दौरान लाखों के सोने-चांदी के जेवर, नगदी, महंगी गाड़ियां, बैंक पासबुक, बीमा पत्रक आदि के पेपर जप्त किए गए थे।
इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जून में टेस्ट
एसीबी ने उसी आधार पर आरोपी मनोज सिंह ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की। लंबी जांच के बाद केस दर्ज किया। विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोप प्रमाणित हुए। इस आधार पर कोर्ट में चालान पेश किया गया।
महिला कैबिनेट मंत्री को गाली देने वाला जनपद अध्यक्ष का पति गिरफ्तार
कोर्ट में विवेचना के दौरान भी एसीबी ने साबित किया कि आरोपी अफसर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। आरोपी ने अपने व परिजनों के नाम पर कुल 71 लाख 22 हजार रुपए की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ केस का फैसला सुनाया।
बिलासपुर से हैदराबाद के लिए एलायंस एयर कंपनी की फ्लाइट , हुआ ट्राइल
FAQ