MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार । फिर टली प्रमोशन में आरक्षण की सुनवाई, खिंच सकता है मामला। OBC वर्ग को सीधी भर्ती में छूट नहीं, HC से याचिकाकर्ता को राहत। MP Weather: कई जिलों में बारिश, पचमढ़ी में 2 इंच पानी गिरा। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp-top-news-14-august (2)

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिर टली प्रमोशन में आरक्षण की सुनवाई, लंबा खिंच सकता है मामला, 9 सितंबर को अगली सुनवाई

मध्य प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे मामले की सुनवाई एक बार फिर टल गई है। सरकार की ओर से कोर्ट में पेश किए गए कम्पेरेटिव चार्ट पर कोर्ट ने सवाल भी पूछे हैं लेकिन सरकार ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ओबीसी वर्ग को सीधी भर्ती में नहीं दी छूट, HC से याचिकाकर्ता को मिली अंतरिम राहत

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा 350 से अधिक पदों पर निकाली गई सीधी भर्ती में ओबीसी वर्ग को शैक्षणिक योग्यता में कोई भी छूट न देने के मामले ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का अंतरिम आदेश जारी किया है और कंपनी से एक सप्ताह में शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update : इंदौर, भोपाल समेत कई जिलों में बारिश, पचमढ़ी में 2 इंच गिरा पानी

मध्यप्रदेश में गुरुवार को तेज और हल्की बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा। पचमढ़ी में 9 घंटे के भीतर पौने 2 इंच पानी गिरा, जबकि इंदौर में आधा इंच और गुना में डेढ़ इंच बारिश हुई। इसके अलावा भोपाल, बैतूल, दतिया, नर्मदापुरम, राजगढ़, उज्जैन, जबलपुर, टीकमगढ़, शाजापुर समेत कई जिलों में बारिश की हलचल देखी गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 में अब आवेदन के समय अनुभव प्रमाण पत्र देना नहीं होगा जरूरी

MP के हजारों अतिथि शिक्षकों को जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाइकोर्ट के जस्टिस एमएस भट्टी की सिंगल बेंच ने प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 में आवेदन प्रक्रिया को लेकर ऐसा आदेश दिया। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अब पात्र गेस्ट टीचर्स को आवेदन करते समय अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड करने की अनिवार्यता नहीं होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

तुर्किये को एमपी मेट्रो कॉर्पोरेशन से लगा झटका, फेयर कलेक्शन सिस्टम का काम छीना, जानें वजह

मध्य प्रदेश के मेट्रो कॉर्पोरेशन ने तुर्किये की कंपनी को बड़ा झटका दिया है। राज्य ने भोपाल और इंदौर मेट्रो स्टेशन में लगाए जाने वाले फेयर कलेक्शन सिस्टम पर रोक लगा दी है। इस फेयर सिस्टम को तुर्किये की कंपनी एसिस इलेक्ट्रोनिक वे बिलीशिम सिसटेमलेरी के जरिए लगाया जाने वाला था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सुप्रीम कोर्ट ने 27 फीसदी आरक्षण केस पर लिखित आदेश में कहा- 2019 से स्टे, मामले में सुनवाई और निराकरण की तत्काल आवश्यकता

मध्यप्रदेश में चल रहे 27 फीसदी ओबीसी केस के मामले में अब अंतिम फैसला आएगा। सुप्रीम कोर्ट ने 12 अगस्त को सुनवाई में इसकी मंशा जाहिर की थी लेकिन अब औपचारिक आदेश ही इस तरह का आया है। इस आदेश में सुप्रीम कोर्ट सीधे तौर पर लिख दिया है कि हाईकोर्ट में मार्च 2019 से पास अंतरिम आदेश चल रहा है और अब इस केस में सुनवाई और निराकरण की तत्काल आवश्यकता है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश में आजादी के पर्व पर इतने कैदी होंगे रिहा, इसमें 6 महिलाएं भी शामिल

हर साल स्वतंत्रता दिवस पर मध्यप्रदेश सरकार की रिहाई नीति के तहत, आजीवन कारावास से दंडित कैदियों को रिहा किया जाता है। इस वर्ष 15 अगस्त 2025 को राज्य की जेलों में निरूद्ध 156 कैदियों को रिहा किया जाएगा। इनमें 6 महिलाएं शामिल हैं, जो कई सालों से सजा काट रहे थे। राज्य सरकार का उद्देश्य कैदियों को नया जीवन देना और समाज में सुधार व पुनर्वास को बढ़ावा देना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में नई आपातकालीन सेवा : सीएम मोहन यादव ने डायल-112 को दिखाई हरी झंडी, जानिए विशेषताएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 14 अगस्त 2025 को डायल-112 का उद्घाटन किया। डायल-112 एक आपातकालीन सुविधा है। यह सेवा पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन, महिला हेल्पलाइन, साइबर क्राइम और अन्य सेवाओं को एक नंबर पर उपलब्ध कराएगी। इसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में नागरिकों को तेज और प्रभावी सहायता प्रदान करना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

15 अगस्त को बंद रहेंगे भोपाल के ये रास्ते, क्या है नया रूट, घर से निकलने से पहले जानें सबकुछ

मध्य प्रदेश में भोपाल के लाल परेड मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन होने वाला है। इस मौके पर यहां काफी भीड़ रहने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में राजधानी के कई रास्तों में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। इसके चलते सुबह 6 बजे से इन रास्तों पर प्रवेश और पार्किंग को लेकर डायवर्जन देखने को मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

सुप्रीम कोर्ट MP Weather update OBC स्वतंत्रता दिवस प्राथमिक शिक्षक भर्ती अतिथि शिक्षक प्रमोशन में आरक्षण 27 फीसदी आरक्षण एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें आपातकालीन सेवा