नियम न होने के बावजूद छात्रों से एडमिशन और टाई-बेल्ट के नाम पर की वसूली, प्रिंसिपल सस्पेंड

जांजगीर के पामगढ़ में मौजूद स्वामी आत्मनंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल एन.जे. एक्का को शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के दफ्तर में अटैच कर दिया गया है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
jangir-pamgarh-principal-suspension
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जांजगीर। पामगढ़ में मौजूद स्वामी आत्मनंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल एन.जे. एक्का को शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  इसके साथ ही उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के दफ्तर में अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग के अवर सचिव की ओर से जारी आदेश के तहत की गई है। 

पढ़ें: खेती के नाम पर खेल! 19 लाख की हेराफेरी करने वाला ग्रामीण कृषि अधिकारी सस्पेंड

प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक स्कूल की प्रिंसिपल एन.जे. एक्का पर अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत में कहा गया था कि स्कूल में बच्चों के एडमिशन के नाम पर 15 हजार से 20 हजार रुपए तक वसूले गए और टाई-बेल्ट के नाम पर  पर छात्र से 300 रुपए लिए गए। इस पर शिक्षा विभाग ने एक सदस्यीय जांच समिति का गठन किया और मामले की जांच कराई। 

पढ़ें:  नारायणपुर में सड़क निर्माण में मुरूम की जगह बिछाई मिट्टी, बारिश से कीचड़, फंसी यात्री बस 

पढ़ें:   इंदौर के हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर: 1 अगस्त से बंद होगी जोधपुर, उदयपुर और नासिक की फ्लाइट

अनियमितता का आरोप

जांच के दौरान आरोप सही पाए गए। रिपोर्ट में साफ तौर पर पर इस बात का जिक्र है कि स्वामी आत्मानंद स्कूल एक सरकारी योजना के तहत संचालित होता है, यहां प्रवेश पूरी तरह निशुल्क होता है।  बावजूद इसके प्रिंसिपल ने शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए छात्रों और उनके अभिभावकों से रकम वसूली, जो कि एक गंभीर अनियमितता है। 

पढ़ें:   फरार तोमर भाइयों पर कसा पुलिस का शिकंजा, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी   

DEO दफ्तर में अटैच

प्रकरण को गंभीर मानते हुए शिक्षा विभाग ने प्राचार्या एक्का के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया और तत्काल प्रभाव से DEO कार्यालय में अटैच कर दिया है। 


Suspension, SUSPEND, Education Department, corruption, Janjgir, aatmanand school, CG News, cg news in hindi, cg news hindi स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल, लापरवाही, सस्पेंड, जांजगीर चांपा 

 दोस्तोंपरिवारजनों के साथ शेयर करें मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
Suspension SUSPEND Education Department corruption Janjgir aatmanand school निलंबित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल लापरवाही सस्पेंड जांजगीर चांपा CG News cg news in hindi cg news hindi
Advertisment