/sootr/media/media_files/2025/08/31/janjgir-cattle-deaths-negligence-2025-08-31-21-13-49.jpg)
जांजगीर जिला मुख्यालय से लगे गांव जर्वे च में स्थित गौठान में तीन मवेशियों की मौत का मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत मवेशियों का परीक्षण किया।
पशु चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि मवेशियों की मौत का कारण भूख और अंदरूनी दबाव है। यह घटना प्रशासन और पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही को उजागर करती है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई है।
विधायक ब्यास कश्यप का प्रशासन पर निशाना
घटना के बाद कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने जिला प्रशासन और वर्तमान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए गौठानों को राजनीतिक द्वेष के कारण बंद कर दिया गया है, जिसके चलते ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। विधायक ने गौठानों को तत्काल पुनः चालू करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें... आकाशीय बिजली गिरने से पांच मवेशियों की मौत
सरपंच प्रतिनिधि ने पुलिस पर लगाए आरोप
जर्वे च गांव के सरपंच प्रतिनिधि कमल कश्यप ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने लगभग 25 मवेशियों को अस्थायी रूप से गौठान में रखा था, लेकिन उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन मवेशियों की मौत के बाद भी पुलिस और प्रशासन ने अन्य मवेशियों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
ये खबर भी पढ़ें... सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता: 7 नक्सलियों का सरेंडर, 4 गिरफ्तार, 10 किलो आईईडी बरामद
जांजगीर गौठान में मवेशियों की मौत का मामला
|
ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: छत्तीसगढ़ में हजारो पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,न गवाएं मौका
लोगों में आक्रोश, जांच की मांग
गांव के लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन समय रहते व्यवस्था करता, तो इन मवेशियों की जान बचाई जा सकती थी। ग्रामीणों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧