जशपुर विधायक के विवादित बयान के विरोध में ईसाई समुदाय का पैदल मार्च

Jashpur MLA Raimuni Bhagat : जशपुर विधायक रायमुनि भगत के कथित रूप से ईसा मसीह के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के विरोध में ईसाई समुदाय का पैदल मार्च।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Jashpur MLA Raimuni Bhagat controversial statement Christian community foot march the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jashpur MLA Raimuni Bhagat : जशपुर विधायक रायमुनि भगत के कथित रूप से ईसा मसीह के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के विरोध में ईसाई समुदाय के लोगों ने आस्ता से सीएम निवास बगिया तक एक पैदल मार्च शुरू किया है। यह मार्च तीन दिन तक चलेगा।

SBI मैनेजर सहित पूरी ब्रांच गिरफ्तार, मृत इंसान के नाम पर लोन घोटाला

शुक्रवार शाम करीब 6 बजे यह पैदल मार्च जशपुर पहुंचा। हजारों की संख्या में ईसाई समुदाय के लोग इस मार्च में शामिल हुए। उन्होंने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर विधायक के खिलाफ नारे लगाए।

तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस

विधायक पर केस दर्ज करने की मांग

यह पैदल मार्च 27 अक्टूबर को सीएम निवास बगिया पहुंचकर समाप्त होगा। यहां पर मार्च में शामिल लोग मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपेंगे। इस ज्ञापन में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

छत्तीसगढ़ में नहीं बिकेगा चिकन- मटन , विष्णुदेव सरकार ने जारी किया आदेश

ईसाई समुदाय का कहना है कि विधायक रायमुनि भगत द्वारा ईसा मसीह के खिलाफ किए गए अपमानजनक बयान से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने मांग की है कि विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके बयान को वापस लिया जाए।

नीति मोहन , शान और इंडियन आइडल विनर पवनदीप, अरुनिदिता की रायपुर नाइट

जशपुर जिले के लोरोघाट में रोका 

ईसाई समुदाय ने चेतावनी दी है कि जब तक विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि पैदल मार्च पुलिस प्रसाशन ने शनिवार को जशपुर जिले के लोरोघाट में रोक दिया है।

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सड़क पर उतरा ईसाई समाज cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today छत्तीसगढ़ ईसाई आदिवासी विवाद जशपुर विधायक रायमुनि भगत Chattisgarh Christian community