जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट में बड़ा हादसा...एक की मौत, इंजीनियर एडमिट

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में बड़े हादसा हुआ है। इस हादसे की चपेट में एक युवा इंजीनियर भी चपेट में आ गया, जिसे इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

author-image
Marut raj
New Update
Jindal Steel and Power Plant Raigarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे की चपेट में आए 39 साल के इंजीनियर को गंभीर हालत में रायपुर रैफर किया गया है।

SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

गर्म फ्लाईएश गिरने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार अशोक कुमार केवट राजगढ़ में किरोड़ीमल वार्ड नंबर 13 में रहते थे। वह जिंदल स्टील एंड प्रायवेट लिमिटेड में पिछले करीब 16 साल से ठेकेदार के अधीन काम कर रहे थे। वह प्लांट में लाइम डोलो फीटर का काम करते थे। बीती रात साइट इंजिनियर दीपक यादव ( 39 ) के साथ वह प्लांट में काम कर रहे थे। इसी दौरान एकाएक गर्म फ्लाइएश अशोक के ऊपर गिर गया।

इसी गर्म फ्लाइएश की चपेट में साइट इंजिनियर दीपक यादव भी आ गए। गंभीर रूप से झुलस जाने से अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। इंजीनियर दीपक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद प्लांट में अन्य मजदूरों के बीच हड़कंप की स्थिति मच गई।

सेक्स वर्कर ही नहीं अब नशेड़ी भी फैला रहे AIDS... इनसे रहें सावधान

साय सरकार में भी भूपेश के अफसरों का दबदबा बरकरार फिर मिला एक्टेंशन

इंजीनियर को इलाज के लिए किया रैफर

जानकारी के अनुसार घटना के बाद मृतक व घायल को तत्काल जिंदल अस्पाल लाया गया। घटना से झुलसे दीपक को इलाज के लिए डाॅक्टरों ने रायपुर रैफर कर दिया। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतरा रोड पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा किया।कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के अनुसार गर्म रख किस तरह से इनके ऊपर गिरा है, यह बात अभी सामने नहीं आ सकी है। 

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News राजगढ़ न्यूज cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट छत्तीसगढ़ Jindal Steel and Power Plant Jindal Steel and Power Plant News chhattisgarh jindal steel and power plant news CG Jindal Steel and Power Plant News