सेक्स वर्कर ही नहीं अब नशेड़ी भी फैला रहे AIDS... इनसे रहें सावधान
World AIDS Day : एड्स बीमारी अब सिर्फ सेक्स वर्कर्स से ही नहीं बल्कि नशेड़ियों से भी फैल रही है। अब नशा करने वाले भी एड्स संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं।
World AIDS Day : एड्स बीमारी अब सिर्फ सेक्स वर्कर्स से ही नहीं बल्कि नशेड़ियों से भी फैल रही है। अब नशा करने वाले भी एड्स संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं, इन नशेड़ियों के कारण यह संक्रमण लोगों में फैल रहा है। यह समस्या अब धीरे-धीरे गंभीर होती जा रही है। दरअसल, एड्स बीमारी का संक्रमण अब नाबालिगों में बढ़ता जा रहे है।
पिछले एक साल में सिम्स अस्पताल में 222 ऐसे केस मिले जिनमें नाबालिगों को एड्स की समस्या है। वहीं एक साल में 4566 लोगों ने इसका टेस्ट करवाया है। यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं। पहले के मुताबिक इस साल दस गुना अधिक मामले सामने आए हैं। सिम्स प्रबंधन ने जानकारी दी कि पहले नाबालिगों में गिने चुने ही एड्स के मामले सामने आते थे, लेकिन इस साल 222 लोग एड्स के चपेट में हैं।
एड्स संक्रमण नाबालिगों में उन लोगों में फैल रहा है जो नशा करते हैं। ड्रग्स का नशा करने वाले नाबालिग एड्स का शिकार हो रहे हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि ड्रग्स का नशा करने वाली लोग ग्रुप में नशा करते हैं। इस दौरान वह एक दूसरे के साथ नशे का सामन शेयर करते हैं। ड्रग्स का नशा करने के लिए सिरिंज का इस्तेमाल किया जाता है।
जब नाबालिग अपने ग्रुप में सिरिंज एक-दूसरे के साथ शेयर करते है तो उससे एड्स संक्रमण फैलता है। संक्रमित नाबालिगों में कई मरीज महज 14-15 साल के हैं।
नाबालिगों में एड्स के बढ़ते मामलों के पीछे मुख्य कारण क्या है?
नाबालिगों में एड्स के बढ़ते मामलों का मुख्य कारण ड्रग्स का सेवन है। ग्रुप में ड्रग्स का नशा करते समय वे एक ही सिरिंज को साझा करते हैं, जिससे एचआईवी संक्रमण फैलता है। इसके अलावा, जागरूकता की कमी और लापरवाही भी बड़ी वजह है।