ज्वाॅइंट डायरेक्टर एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा , RI और पटवारी भी पकड़े

ACB ने छापामार कार्रवाई करते हुए मछली पालन विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को रिश्वत लेते हुए इंद्रावती भवन, नवा रायपुर में रंगे हाथ पकड़ा।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Joint Director of Fisheries Department caught taking bribe  the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Joint Director of Fisheries Department caught taking bribe : एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरों की कार्रवाई में एक बड़ा अफसर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। एसीबी ने बुधवार को इंद्रावती भवन में कार्रवाई की। इसी कार्रवाई के दौरान रिश्वत लेते हुए अफसर को धर दबोचा।

15 सदस्यों की टीम बनाई गई

जानकारी के अनुसार मछली पालन विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को पैसे लेते एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने इंद्रावती भवन में पकड़ा है। सिंह को संचालनायल की  चौथे मंजिल से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के लिए बताया जा रहा है कि एसीबी के लगभग 15 अधिकारियों ने टीम बनाई गई थी।

 सब इंजीनियर से मांगे थे दो लाख रुपए

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जांजगीर के सब-इंजीनियर से ज्वॉइंट डायरेक्टर ने दो लाख रुपए रिश्वत के रूप में मांगे थे। इसमें से एक लाख बतौर एडवांस और एक लाख काम पूरा होने के बाद देने की डील की थी। जानकारी के अनुसार एडवांस लेते समय ही सिंह एसीबी की टीम के ट्रैप में फंस गए।

RI और पटवारी भी पकड़े

कोरबा में राजस्व निरीक्षक जमनी पाली अश्वनी राठौर और पटवारी जमनी पाली धीरेंद्र लाटा को रिश्वत लेते पकड़ा। दोनों ही मामले में रिश्वत लेने वाले तीनों को हिरासत में लेकर उनके घरों की स्थानों की तलाशी भी ली जा रही है।

गोयल TMT सरिया बनाने वाली कंपनी फंस सकती है CGPSC SCAM की जांच में

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

स्ट्रीट डॉग को जहर खिलाकर मारा, Dog Lovers ने जमकर मचाया हंगामा

नक्सलियों ने RSS स्वयंसेवकों को बनाया टारगेट , जान से मारने की धमकी

खबर अपडेट हो रही है....

रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज CG News cg news in hindi cg news update ACB bribery action chhattisgarh news cg news hindi ACB Chief Amresh Mishra cg news today