पीरियड का इलाज कराने MMI अस्पातल गई...15 मिनट के प्रोसीजर ने ली जान

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में स्थित MMI नारायणा अस्पताल से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। अस्पताल की लापरवाही से 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
kanker 20 year old girl treatment for period died in MMI hospital raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में स्थित MMI नारायणा अस्पताल से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। अस्पताल की लापरवाही से 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। एक और मौत से मशहूर अस्पताल एक बार फिर से विवादों में घिर गया है। बता दें कि दो महीने पहले ही लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक युवती कांकेर की रहने वाली थी। 

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

12 घंटे में हो गई मौत

दरअसल, युवती वीणा गजेंद्र को पीरियड नहीं आने की समस्या थी। युवती अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता में थी। पीरियड नहीं आने की वजह से युवती कांकेर से  रायपुर अपना इलाज कराने आई थी। इस दौरान युवती ने पचपेड़ीनाका स्थित MMI नारायणा अस्पताल में अपना इलाज करवाया, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही ने युवती की जान ही ले ली। 

अंबिकापुर रोड एक्सीडेंट : घने कोहरे ने ली रायपुर के 5 दोस्तों की जान

गायनेकोलॉजी विभाग में बड़ी लापरवाही

पीरियड नहीं आने की समस्या से छात्रा को गायनेकोलॉजी विभाग में भर्ती रखा गया था। इलाज के दौरान छात्रा 8 घंटे बेहोशी की हालत में रही। इस दौरान परिजनों के पूछने पर डॉक्टर कोई जवाब नहीं दे रहे थे। करीब एक घंटे बाद डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। छात्रा का इलाज MMI नारायणा अस्पताल की डॉ. वेरोनिका इरेन युएल कर रही थी। 

SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...

15 मिनट के प्रोसीजर में  8 घंटे बेहोश कैसे...

जब छात्रा इलाज कराने आई थी तो, वह पूरी तरह स्वस्थ थी। डॉक्टर ने भी इलाज के प्रोसीजर के लिए 15 से 20 मिनट का समय बताया था। लेकिन, जब इलाज हुआ तो छात्रा 8 घंटे तक बेहोश रही। इस विषय पर परिजन डॉक्टर से लगातार सवाल करते रहे पर किसी ने जवाब नहीं दिया। वहीं मामला गंभीर देखने के बाद अस्पताल प्रबंधन से इलाज की फीस भी कम कर दी।

FAQ

MMI अस्पताल विवादों में क्यों घिरा है ?
राजधानी रायपुर में स्थित MMI नारायण अस्पताल एक बार फिर से विवादों में घिर गया। दो महीने पहले ही डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं अब एक 20 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई।
छात्रा की मौत कैसे हुई ?
कांकेर की रहने वाली छात्रा इलाज कराने के लिए रायपुर आई हुई थी। वह MMI नारायण अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी। इलाज के दौरान करीब 8 घंटे बेहोश रहने के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया।
छात्रा को क्या समस्या थी ?
छात्रा को पीरियड नहीं आ रहे थे। इस वजह से छात्रा परेशान थी। पीरियड का इलाज कराने के लिए छात्रा MMI नारायण अस्पताल आई थी, लेकिन उसकी मौत हो गई।

 

 

 

 

अंबिकापुर में दर्दनाक हादसा, 4 की मौत, कटर मशीन से काटकर निकाली लाश

Raipur News Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update raipur news in hindi Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news today MMI Narayana Hospital Raipur MMI Narayana Hospital