भिलाई में प्रोफेसर विनोद शर्मा के साथ हुई मारपीट केस में मंगलवार को बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे याचिकाकर्ता चैतन्य की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल पैरवी करने आए।
महिला ASI बोली, मैं 10, 20, 50 वाली नहीं ...इतनी रकम मांगी, लाइन अटैच
चार आरोपियों की तलाश
पुलिस द्वारा चैतन्य से गूगल आईडी और पासवर्ड मांगे जाने को लेकर बहस हुई। इस पर कोर्ट ने इसे निजता के अधिकार का उल्लंघन माना। ज्ञात हो कि प्रोफेसर विनोद शर्मा के साथ हुई मारपीट के केस में सितंबर महीने में चैतन्य बघेल से भी पूछताछ की गई थी। इस केस में 9 आरोपी बनाए गए हैं, जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, चार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
प्रोफेसर शर्मा पर हुआ था जानलेवा हमला
प्रोफेसर विनोद शर्मा पर 19 जुलाई को जानलेवा हमला हुआ था। पुलिस ने एक महीने की जांच के बाद मध्य प्रदेश के रीवा से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में प्रवीर शर्मा, धीरज वस्त्रकार, शिवम मिश्रा का नाम प्रमुखता से सामने आया था। इनकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चला बुलडोजर, देखें फोटो
वेदांता अस्पताल में चल रहा इलाज
इस हाईप्रोफाइल मामले में प्रोफेसर शर्मा की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली एम्स में एयर एंबुलेंस से शिफ्ट करना पड़ा था। करीब 10 दिन आईसीयू में इलाज के बाद प्रोफेसर की जान बचाई जा सकी। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनका इलाज दिल्ली के वेदांता अस्पताल में चल रहा है। पुलिस की ओर से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन
इसी मामले में चैतन्य बघेल का नाम भी सामने आया था। बताया जा रहा है कि घटना में आरोपी बनाए गए लोगों से चैतन्य के संबंध हैं। उन्हें इस मामले में जानकारी हो सकती है।
इन अफसरों ने किया अडानी के लिए लाखों पेड़ काटने का रास्ता साफ
FAQ