इन 4 जिलों में और खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय, देखें छत्तीसगढ़ KV लिस्ट

Chhattisgarh Kendriya Vidyalaya List : छत्तीसगढ़ को चार और केंद्रीय विद्यालय मिले हैं। इसके साथ ही इनकी संख्या बढ़कर राज्य में 37 हो जाएगी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
kendriya vidyalaya name place list 2024 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Kendriya Vidyalaya List : छत्तीसगढ़ को चार और केंद्रीय विद्यालय मिले हैं। इसके साथ ही इनकी संख्या बढ़कर छत्तीसगढ़ 37 हो जाएगी। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर, बेमेतरा, मुंगेली और जांजगीर-चांपा जिले के हसौद में नए सेंट्रल स्कूल ( kv ) खोले जाने की स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि  शुक्रवार की पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में इसकी स्वीकृति दी गई है।

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

देशभर में 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स केवी में पढ़ रहे

जानकारी के अनुसार सेंट्रल स्कूल यानी केवी में लगभग 960 स्टूडेंट्स को एडमिशन का मौका मिलेगा। इस समय देशभर में 1 हजार 256 सेंट्रल स्कूल चल रहे हैं। इनमें करीब 13.56 लाख स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं।

मोदी सरकार के फैसले पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का कहना है कि राज्य में नए केवी प्रारंभ होने से स्टूडेंट्स को उच्च स्तरीय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। सीएम ने कहा कि सेंट्रल स्कूल अभिनव शिक्षण पद्धति और नवीनतम इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाने जाते हैं। राज्य में इन विद्यालयों के प्रारंभ होने से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा।.

CGPSC Scam में टामन सिंह की राइट हैंड आरती वासनिक के घर CBI छापा

FAQ

छत्तीसगढ़ में नए कितने केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे और ये कहां स्थापित होंगे ?
छत्तीसगढ़ में चार नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति मिली है। ये सूरजपुर, बेमेतरा, मुंगेली और जांजगीर-चांपा (हसौद) जिलों में स्थापित किए जाएंगे।
देशभर में केंद्रीय विद्यालयों की कुल संख्या और छात्रों की संख्या कितनी है ?
देशभर में कुल 1,256 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें लगभग 13.56 लाख छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने नए केंद्रीय विद्यालयों के बारे में क्या कहा ?
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य में नए केंद्रीय विद्यालयों के शुरू होने से छात्रों को उच्च स्तरीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय विद्यालय अपने अभिनव शिक्षण पद्धति और नवीनतम इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाने जाते हैं।

नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी

देखें छत्तीसगढ़ में केंद्रीय विद्यालय कहां-कहां पर हैं...

नंबर जिला केंद्रीय विद्यालय नाम
1. बस्तर KENDRIYA VIDYALAYA JAGDALPUR
2. बीजापुर KENDRIYA VIDYALAYA BIJAPUR
3. बिलासपुर KENDRIYA VIDYALAYA CRPF BILASPUR
4. बिलासपुर KENDRIYA VIDYALAYA BILASPUR
5. दंतेवाड़ा KENDRIYA VIDYALAYA DANTEWADA
6. दंतेवाड़ा KENDRIYA VIDYALAYA (BIOP)BACHELI
7. दंतेवाड़ा KENDRIYA VIDYALAYA (BIOP) KIRANDUL
8. धमतरी KENDRIYA VIDYALAYA DHAMTARI
9. धमतरी KENDRIYA VIDYALAYA KHURUD
10. दुर्ग KENDRIYA VIDYALAYA BHILAI
11. दुर्ग KENDRIYA VIDYALAYA DURG
12. जांजगीर चंपा KENDRIYA VIDYALAYA JANJGIR
13. जशपुर KENDRIYA VIDYALAYA JASHPUR
14. कबीरधाम KENDRIYA VIDYALAYA MAHARAJPUR KAWARDHA
15. कांकेर KENDRIYA VIDYALAYA KANKER
16. कोरबा KENDRIYA VIDYALAYA No II (NTPC) KORBA
17. कोरबा KENDRIYA VIDYALAYA (SECL) NO.III KORBA
18. कोरबा KENDRIYA VIDYALAYA (NTPC)(BCPP) NO.IV KORBA
19. कोरिया KENDRIYA VIDYALAYA MANENDRAGARH
20. कोरिया KENDRIYA VIDYALAYA (SECL)CHIRI MIRI
21. कोरिया KENDRIYA VIDYALAYA (SECL)BAIKUNTPUR
22. कोरिया KENDRIYA VIDYALAYA (SECL) JHAGRAKHAND
23. महासमुंद KENDRIYA VIDYALAYA MAHASUMAND
24. महासमुंद KENDRIYA VIDYALAYA SARAIPALLI
25. रायगढ़ KENDRIYA VIDYALAYA RAIGARH
26. रायपुर KENDRIYA VIDYALAYA NO. II RAIPUR
27. रायपुर KENDRIYA VIDYALAYA NAYA RAIPUR
28. रायपुर KENDRIYA VIDYALAY NO I RAIPUR
29. राजनांदगांव KENDRIYA VIDYALAYA KHAIRAGARH
30. राजनांदगांव KENDRIYA VIDYALAYA DUNGARGARH
31. राजनांदगांव KENDRIYA VIDYALAYA RAJNANDGAON
32. सुकमा KENDRIYA VIDYALAYA SUKMA
33. सरगुजा KENDRIYA VIDYALAYA AMBIKA PUR

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

पीएम नरेंद्र मोदी cg news in hindi केंद्रीय विद्यालय लिस्ट छत्तीसगढ़ cg news hindi Chhattisgarh Kendriya Vidyalaya List cg news update CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today