/sootr/media/media_files/2025/12/20/kerala-mob-lynching-cg-worker-ramnarayan-baghel-killed-the-sootr-2025-12-20-14-51-09.jpg)
Sakti/Kerala. केरल के पलक्कड़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां छत्तीसगढ़ के एक प्रवासी मजदूर की मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा हत्या) कर दी गई। सक्ती जिले का रहने वाला 31 वर्षीय रामनारायण बघेल काम की तलाश में केरल गया था, लेकिन वहां स्थानीय लोगों ने उसे चोरी के शक और "बांग्लादेशी" होने के संदेह में बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।
जानकारी के अनुसार, रामनारायण केवल एक हफ्ते पहले ही मजदूरी के लिए केरल आया था।
क्या केरल में मॉब लिंचिंग मामला?
जानकारी के अनुसार, रामनारायण बघेल करीब एक सप्ताह पहले मजदूरी की तलाश में केरल गया था। 17 दिसंबर की दोपहर जब वह रास्ता भटक कर एक इलाके में पहुँचा, तो स्थानीय लोगों ने रामनारायण को संदिग्ध बांग्लादेशी या चोर समझकर पकड़ लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो के अनुसार, भीड़ ने उसे लात-घूंसों से तब तक पीटा जब तक कि वह अधमरा नहीं हो गया। उसकी छाती और शरीर पर गहरे घाव के निशान मिले हैं।
गंभीर रूप से घायल रामनारायण को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, शरीर के आंतरिक अंगों में चोट और अत्यधिक रक्तस्राव मौत का कारण बना।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है।
ऐसे समझें पूरा मामलाछत्तीसगढ़ के मजदूर रामनारायण बघेल की केरल के पलक्कड़ में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने रामनारायण को रास्ता भटकने पर बांग्लादेशी समझकर पकड़ लिया और हमला किया। केरल पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और हत्या का मामला दर्ज किया है। गंभीर रूप से घायल मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं; परिजनों ने शव को वापस गांव लाने के लिए सहायता और उचित मुआवजे की मांग की है। |
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
मजदूर की हत्या के बाद केरल पुलिस ने मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड के जरिए की और इसकी सूचना छत्तीसगढ़ के सक्ती पुलिस प्रशासन को दी। फिलहाल रामनारायण का शव केरल में ही रखा गया है।
केरल पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वालैयार थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत अपराध क्रमांक 975/2025 दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में स्थानीय निवासी शामिल हैं। पुलिस ने वारदात का वीडियो बनाने वाले मोबाइल और अन्य साक्ष्यों को जब्त कर लिया है।
परिजनों की मांग
मृतक रामनारायण के पीछे उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे (8 और 10 साल) हैं। परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य खोने के बाद गांव में मातम पसरा है।परिजनों ने छत्तीसगढ़ और केरल सरकार से मांग की है कि रामनारायण का पार्थिव शरीर सम्मानपूर्वक पैतृक गांव करही पहुंचाया जाए।
अब तक किसी मुआवजे की घोषणा न होने से परिवार में आक्रोश है। दोषियों को फांसी या उम्रकैद की सजा देने की मांग की गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us