KPS ग्रुप अध्यक्ष त्रिपाठी पर FIR दर्ज, करोड़ों की जमीन पर कब्जा

Krishna Public School KPS Group : कृष्णा पब्लिक स्कूल की सोसाइटी ने नगर निगम से उद्यान और पौधरोपण के नाम पर जमीन का आवंटन लिया था। इस जगह पर सोसाइटी ने स्कूल का निर्माण कर लिया।

author-image
Marut raj
New Update
Krishna Public School KPS Group Bhilai FIR the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Krishna Public School KPS Group : कृष्णा पब्लिक स्कूल यानी केपीएस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। केपीएस संचालित करने वाली सोसाइटी कृष्णा एजुकेशन सोसाइटी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं सुपेला पुलिस ने केपीएस ग्रुप के अध्यक्ष एमएम त्रिपाठी, सचिव, आर्किटेक्ट और निगम के अधिकारी-कर्मचारी को भी आरोपी बनाया है। इन लोगों के खिलाफ रवि शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

करोड़ों की जमीन पर फर्जीवाड़ा कर किया कब्जा

रवि शर्मा ने शिकायत में बताया था कि कृष्णा एजुकेशन सोसाइटी ने भिलाई नगर निगम के अधिकारियों से मिलीभगत कर करोड़ों की जमीन का फर्जीवाड़ा किया है। उन्होंने निगम की कीमती जमीन का खसरा नंबर बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद उस जमीन पर कब्जा कर वहां स्कूल भवन बना लिया। 

कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन

पौधा रोपण के नाम पर ली जमीन, बना लिया स्कूल

जानकारी के अनुसार भिलाई में संचालित कृष्णा पब्लिक स्कूल की सोसाइटी ने नगर निगम से उद्यान और पौधरोपण के नाम पर जमीन का आवंटन लिया था। इस जगह पर सोसाइटी ने स्कूल का निर्माण कर लिया।

एलन मस्क की टेस्ला के नाम कैथरीन करोड़ों लेकर भागी, कंपनी का एप बनाया

सुपेला पुलिस के अनुसार सोसाइटी ने पटवारी हल्का नं-15, खसरा नं- 836/837 की आबंटित भूमि 22910/73089 कुल रकबा 95 हजार 999 वर्गफीट भूमि का खसरा नं 306 लिखकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया है। इसे लेकर उनके खिलाफ धारा- 419, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

BJP महिला नेता निकली फ्रॉड, 68 महिलाओं से ऐसे ठग ली 28 लाख रुपए

FAQ

किसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है ?
कृष्णा एजुकेशन सोसाइटी, केपीएस ग्रुप के अध्यक्ष एमएम त्रिपाठी, सचिव, आर्किटेक्ट, और भिलाई नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
केपीएस ग्रुप पर जमीन से संबंधित क्या आरोप लगाए गए हैं ?
केपीएस ग्रुप पर आरोप है कि उन्होंने भिलाई नगर निगम के अधिकारियों से मिलीभगत कर करोड़ों की जमीन का फर्जीवाड़ा किया। उन्होंने खसरा नंबर बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उस जमीन पर कब्जा कर स्कूल भवन बना लिया।
भिलाई में कृष्णा पब्लिक स्कूल के निर्माण के लिए जमीन कैसे प्राप्त की गई ?
भिलाई में कृष्णा पब्लिक स्कूल की सोसाइटी ने नगर निगम से उद्यान और पौधरोपण के नाम पर जमीन का आवंटन लिया था। बाद में, उन्होंने उस जमीन पर स्कूल का निर्माण कर लिया।

 

छत्तीसगढ़ न्यूज भिलाई न्यूज दुर्ग-भिलाई न्यूज cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today cg news live news cg news live Krishna Public School KPS Group कृष्णा पब्लिक स्कूल छत्तीसगढ़