कारोबार के नाम पर लाखों की ठगी, मुंबई के शातिर ने लूटा

राहर दाल दिलाने के नाम पर व्यापार विहार के मिल संचालक से दो कारोबारी भाइयों ने 14 लाख 25 हजार रुपए की ठगी कर ली। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Lakhs of rupees swindled name business thug from Mumbai looted the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राहर दाल दिलाने के नाम पर व्यापार विहार के मिल संचालक से दो कारोबारी भाइयों ने 14 लाख 25 हजार रुपए की ठगी कर ली। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। खपरगंज निवासी 34 वर्षीय युसुफ अली भारमल जीवाजी पिता शौकत अली की सिरगिट्टी के इंडस्ट्रियल एरिया में दाल मिल है। कारोबार के सिलसिले में उनका परिचय महाराष्ट्र मुंबई एपीएम मार्केट स्थित एसएम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सुरेन्द्र मिश्रा से हुआ।

यह खबर भी पढ़ें...जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी

ऐसे की ठगी

उसने खुद को दाल एवं दलहन का कमीशन एजेंट बताया। सुरेंद्र मिश्रा ने इस बीच प्रिया कार्पोरेशन किशोरी लाल ओमप्रकाश, त्रिवेणी इंटरप्राइजेस, लक्ष्मी एग्रो व अन्य पार्टियों से माल दिलवाया। 13 फरवरी 2024 को फिर सौदा हुआ और मिल संचालक युसुफ ने एडवांस के तौर पर 4 लाख 50 हजार रुपए भेजे। इस बीच लक्ष्मी एग्रो ने ग्रहर दाल की जगह उन्हें पशु आहार भेज दिया। 

यह खबर भी पढ़ें...weather alert ... रायपुर सबसे गर्म, 2 से बन रहा आंधी-बारिश का सिस्टम

शिकायत करने पर रकम वापस करने का वादा किया। इस बीच जानकारी मिली कि त्रिवेणी इंटरप्राइजेस व एसएम ट्रेडर्स के मालिक दोनों सगे भाई हैं और मिल संचालक युसुफ के जमा पैसे से दाल खरीदकर एसएम ट्रेडर्स को ऊंचे दामों में बेच दिया है। इसके बाद न तो मिल संचालक को दाल भेजी और न ही उसका पैसा वापस किया।

इस बीच परेशानी बताकर सुरेंद्र मिश्रा ने 2 लाख 25 हजार रुपए और ले लिया। दाल व्यवसायी को संदेह हुआ तो वे मुंबई गए। यहां एसएम ट्रेडर्स का कार्यालय बंद मिला। दोनों कारोबारी भाइयों ने मिलकर मिल संचालक से कुल 14 लाख 25 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी कर ली।

यह खबर भी पढ़ें...

MCB में बेलगाम अवैध खनन, प्रशासन की लापरवाही से गई दो जानें

1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

crime news | cg crime news | Crime news The sootr | crime news today | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news today | cg news update

cg news update cg news today cg news in hindi cg news hindi CG News crime news today Crime news The sootr cg crime news crime news