कोर्ट में वकीलों ने युवक को पीटा, IPS सहित पुलिस वालों से धक्का-मुक्की

Lawyers clashed in Raipur court : आरोपी की सुरक्षा में रायपुर ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर, सिविल लाइन CSP और IPS अजय कुमार, CSP कोतवाली योगेश साहू समेत करीब आधा दर्जन थाना प्रभारी और पुलिस बल तैनात था।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Lawyers clashed in Raipur court  the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Lawyers clashed in Raipur court : वकीलों ने रायपुर कोर्ट में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। उस पर एक वकील को जान से मारने की कोशिश का आरोप था। इसके बाद पुलिस उसे अदालत लेकर आई थी। कोर्ट में वकीलों ने झूमाझटकी करते हुए बाल खींचकर युवक को पीटना शुरू कर दिया। इस हंगामे में IPS सहित कई पुलिस वालों के साथ भी जमकर धक्का-मुक्की हुई।

खूंखार नक्सली 1 करोड़ के इनामी हिड़मा के खात्मे का प्लान,PLGA का सफाया

ये है पूरा मामला

मनोज कुमार सिंह ने खमतराई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। उसने बताया कि अजय सिंह उनका साढ़ू भाई है। जिसके साथ पुराना विवाद है। 16 जनवरी को सुबह साढ़े 7 बजे के करीब मनोज अपने परिचित वकील दीर्घश कुमार शर्मा के साथ खड़ा था। दोनों वहां महादेव के मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे थे। तभी अजय आ पहुंचा। उसने दीर्घश को कहा कि तुम ही मेरे खिलाफ मनोज का केस लड़ते हो। फिर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी।

कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के होश उड़े... घर में सुबह-सुबह बजी ऐसी घंटी

इसके बाद अजय सिंह ने दीर्घश को थप्पड़ जड़ दिया। फिर पत्थर से हमला कर दिया। जिसे दीर्घश घायल हो गया और खून निकलने लगा। कुछ दूर आगे बढ़ने पर अजय सिंह फिर एक बार चाकू लेकर दौड़ते हुए आया। फिर मनोज के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर अजय को रोका।

पेंशनर्स का DA बढ़ा ... महंगाई भत्ते में 4 और 9 फीसदी की बढ़ोतरी

इस वारदात के बाद खमतराई थाने में वकीलों ने बवाल कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय सिंह को हिरासत में लिया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट, गाली गलौज और जानलेवा हमला के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। इसी केस के बाद पुलिस शुक्रवार को आरोपी अजय सिंह को जज के सामने पेश करने के लिए अदालत लेकर आई थी। यहां पर घटना के बाद भड़के वकीलों ने उस पर हमला कर दिया।

पुलिस वालों को भी लगी चोटें, कोर्ट की रेलिंग टूटी 

जानकारी के अनुसार झूमाझटकी और मारपीट में कोर्ट के बाहर लगी स्टील रेलिंग भी टूट गई। इसके अलावा आरोपी की सुरक्षा में रायपुर ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर, सिविल लाइन CSP और IPS अजय कुमार, CSP कोतवाली योगेश साहू समेत करीब आधा दर्जन थाना प्रभारी और पुलिस बल तैनात था। इसके बावजूद भी वकीलों ने आरोपी को जमकर पीट दिया। इस मारपीट में कई पुलिस वालों को भी चोटें आई हैं।

नक्सलियों ने CRPF जवानों को निशाना बनाया, बीजापुर में IED ब्लास्ट

Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News रायपुर न्यूज इन हिंदी raipur news in hindi cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live