छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बंट रही MP की शराब, लाखों का माल जब्त

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के माहौल में जमकर अवैध शराब बंट रही है। मध्य प्रदेश के होलोग्राम लगे शराब की अवैध सप्लाई छत्तीसगढ़ में हो रही है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Liquor from MP distributed during Chhattisgarh local body elections
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के माहौल में जमकर अवैध शराब बंट रही है। मध्य प्रदेश के होलोग्राम लगे शराब की अवैध सप्लाई छत्तीसगढ़ में हो रही है। मामले में पुलिस ने फिर से कार्रवाई की है। इस बार अवैध शराब रायपुर में पकड़ी गई है।

CG Breaking :बीजेपी आज जारी करेगी निकाय चनाव के लिए घोषणा पत्र

6500 बोतल अवैध शराब जब्त

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता लागू है। इस बीच रायपुर जिले के ग्राम खपरी में 8 लाख 45 हजार रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है। रायपुर आबकारी विभाग ने ग्राम खपरी के रहने वाले प्रदीप मारकंडे के घर दबिश देकर 6500 बोतल अवैध शराब जब्त की है। अवैध शराब 130 कार्टन में रखी गई थी। पकड़ी गई अवैध शराब की बोतलाें पर मध्य प्रदेश के होलोग्राम लगे थे।

CG Breaking : महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत

आबकारी विभाग ने कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया। यह कार्रवाई तब की गई जब जानकारी मिली कि प्रदीप घर से अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा था और उसे भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर सप्लाई कर रहा था। आबकारी विभाग ने इस पर फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर छापा मारा, जहां घर से उन्हें 130 कार्टन में शराब पाई गई।

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धारा 34(2), 36 और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया। इनमें से धारा 34(2) अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन या वितरण से संबंधित है, जबकि धारा 36 और 59(क) आरोपियों को सजा दिलाने से संबंधित हैं। इस कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ में फिर से मिला गौ-मांस... 60 साल का बुजुर्ग कर था तस्करी

FAQ

रायपुर में कितनी अवैध शराब जब्त की गई और उसकी कीमत कितनी थी?
रायपुर जिले के ग्राम खपरी में आबकारी विभाग ने 6500 बोतल अवैध शराब जब्त की, जो 130 कार्टून में रखी गई थी। जब्त की गई शराब की कीमत 8 लाख 45 हजार रुपये थी।
आरोपी के खिलाफ कौन-कौन सी धाराएं लगाई गईं?
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया। धारा 34(2) अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन या वितरण से संबंधित है, जबकि धारा 36 और 59(क) आरोपियों को सजा दिलाने से संबंधित धाराएं हैं।
पुलिस को अवैध शराब के बारे में कैसे जानकारी मिली और क्या कार्रवाई की गई?
पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खपरी में प्रदीप मारकंडे अवैध शराब का कारोबार कर रहा है और भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर सप्लाई कर रहा है। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने आरोपी के घर पर छापा मारा और 130 कार्टून में रखी 6500 बोतल अवैध शराब जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार

Chhattisgarh local body elections Panchayat-Local Body Election Local body elections local body Local Body Election Panchayat and local body elections