/sootr/media/media_files/2025/02/03/CdksfsZ8hrSBWmSncG8f.jpg)
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के माहौल में जमकर अवैध शराब बंट रही है। मध्य प्रदेश के होलोग्राम लगे शराब की अवैध सप्लाई छत्तीसगढ़ में हो रही है। मामले में पुलिस ने फिर से कार्रवाई की है। इस बार अवैध शराब रायपुर में पकड़ी गई है।
CG Breaking :बीजेपी आज जारी करेगी निकाय चनाव के लिए घोषणा पत्र
6500 बोतल अवैध शराब जब्त
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता लागू है। इस बीच रायपुर जिले के ग्राम खपरी में 8 लाख 45 हजार रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है। रायपुर आबकारी विभाग ने ग्राम खपरी के रहने वाले प्रदीप मारकंडे के घर दबिश देकर 6500 बोतल अवैध शराब जब्त की है। अवैध शराब 130 कार्टन में रखी गई थी। पकड़ी गई अवैध शराब की बोतलाें पर मध्य प्रदेश के होलोग्राम लगे थे।
CG Breaking : महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत
आबकारी विभाग ने कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया। यह कार्रवाई तब की गई जब जानकारी मिली कि प्रदीप घर से अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा था और उसे भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर सप्लाई कर रहा था। आबकारी विभाग ने इस पर फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर छापा मारा, जहां घर से उन्हें 130 कार्टन में शराब पाई गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धारा 34(2), 36 और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया। इनमें से धारा 34(2) अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन या वितरण से संबंधित है, जबकि धारा 36 और 59(क) आरोपियों को सजा दिलाने से संबंधित हैं। इस कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ में फिर से मिला गौ-मांस... 60 साल का बुजुर्ग कर था तस्करी
FAQ
छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार