chhattisgarh bjp local body election : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए टिकट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आप यदि बीजेपी से टिकट लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। दरअसल, आप यदि ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सीधे ही आपको ऊपर से टिकट मिल जाएगा तो इस बात की आशंका ज्यादा है कि आपकी उम्मीद पूर न हो सके।
शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया
वजह, पार्टी ने तय किया है कि मंडल स्तर से आने वाले नामों पर ही जिला समीति की ओर से विचार किया जाएगा। यानी कि यदि मंडल स्तर की समिति आपके नाम की अनुशंसा करते हुए पैनल भेजती है तो आपको टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। यानी कि सिर्फ ऊपर के बड़े नेताओं को साधने से बात नहीं बनेगी। मंडल स्तर की समिति से भी समन्वय बनाना होगा, तभी टिकट मिलने की उम्मीद बढ़ेगी।
पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR
टिकट फाइनल करने के लिए तय की समय सीमा
बीजेपी ने पार्षदों के टिकट के साथ ही जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों में समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा के लिए एक टाइम लाइन घोषित कर दी है। इसमें मंडल स्तर से लेकर संभागीय समिति की ओर से टिकट घोषणा करने तक की प्रक्रिया बताई गई है।
AUS के मैच में लग रहा था छत्तीसगढ़ का पैसा... करोड़ों की बाजी का खुलासा
इसके तहत 17 जनवरी से मंडल स्तर पर टिकट के दावेदारों से नाम मांगे जाएंगे। मंडल समिति को 18 जनवरी तक हर हाल में नाम शॉर्ट लिस्ट कर जिला समिति को भेजना होगा। इसके बाद संभागीय समिति 19 और 20 जनवरी को जिला स्तर से आए नामों पर विचार करेगी। संभागीय समिति की ओर से 21 जनवरी तक अधिकृत उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल के अनुसार यदि किसी कार्यकर्ता को आपत्ति होती है तो वह प्रदेश स्तरीय अपील समिति के समझ अपनी बात रख सकता है।
उपराष्ट्रपति के साथ मंच पर मंत्री-विधायकों को जगह नहीं...नीचे बैठेंगे