RCB की जीत के जश्न में इतने खोये की... पुलिसकर्मियों से ही कर ली झूमाझटकी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में तेज रफ्तार वाहन को रोकना पुलिसकर्मियों को उस समय महंगा पड़ गया। जब कार से उतरकर युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी किया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
lost celebration RCBs victory started jostling with policemen raigarh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में तेज रफ्तार वाहन को रोकना पुलिसकर्मियों को उस समय महंगा पड़ गया। जब कार से उतरकर युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी किया। साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी करने लगे। घटना खरसिया चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आईपीएल का फाइनल मैच खत्म होने के बाद खरसिया में कई लोग आरसीबी की जीत का जश्न मना रहे थे, तो कुछ वाहनों पर सवार होकर घूम रहे थे।

ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त

पुलिसकर्मियों को दी गालियां

इसी दौरान रात करीब 12 बजे खरसिया पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने नगर पालिका रोड पर एक तेज रफ्तार कार को रोका। तब कार में सवार अमन नथानी, मिथलेश नथानी, मनोज नथानी और कुशल ने पुलिसकर्मियों के साथ बहस शुरू कर दी और गाली-गलौज करते हुए तुम कौन होते हो कहते हुए उनके साथ झूमाझटकी शुरू कर दी।

ये खबर भी पढ़िए...जंगल सफारी नहीं रायगढ़ का अभयारण्य बना वाइल्ड लाइफ का स्पॉट

आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

इससे यहां का माहौल बिगड़ने लगा। बाद में आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। किसी तरह मामला शांत हुआ। तब पुलिस ने मामले में शासकीय काम में बाधा डालने के साथ अन्य धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़िए...मातम और खुशखबरी एक साथ... बच्चे को दुनिया में लाते ही मां की हो गई मौत

आगे की कार्रवाई की जा रही

DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि तेज रफ्तार कार को रोकने पर युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए दुर्व्यवहार किया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ कॉरिडोर सील… छोटी-छोटी टुकड़ियों में छिपे नक्सली

 rcb | RCB first win | crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today | CG News | cg news update | cg news today 

CG News crime news rcb RCB first win Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg news update crime news today cg news today