/sootr/media/media_files/2024/12/10/ZG869RZCumdXN5YG11i8.jpg)
Bemetara suicide case : एक प्रेमी जोड़े के फांसी लगा कर की आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है। जान देने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भी भरा। घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ की है।
बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी
Pushpa 2 को अपनों ने लूटा... पैसों से भरे बक्से लेकर हुए फरार
मंडी में लगाया मौत को गले
जानकारी के अनुसार नवागढ़ के वार्ड नंबर एक के पुरानी मंडी में इमली का पेड़ है। यहां पर सुबह-सुबह लोगों ने प्रेमी जोड़े का शव लटकते हुए देखा। मामले की सूचना के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पंचनामा कर पीएम के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है। आत्महत्या करने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा। इसके बाद उन्होंने मौत को गले लगा लिया।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
रानू साहू के कारनामों से 7000 पेज भर गए, DMF घोटाले में बड़ा माल बनाया
किशोरी ने लगा ली फांसी
जशपुर जिले में 13 साल की एक नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फांदे से उताराकर जांच में जुट गई। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का था।
परिवारजनों के काम पर चले जाने के बाद बच्ची घर पर अकेली रहती थी। इसी अकेलापन के कारण कई दिनों से गुमसुम और परेशान रहती थी।