प्रेमी ने प्रमिका की मांग भरी और दोनों ने लगा लिया मौत को गले

Bemetara suicide case : जान देने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भी भरा। घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ की है। राहगीरों ने सुबह पेड़ पर शव लटकते देखे।

author-image
Marut raj
New Update
lover girlfriend suicide case bemetara district the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bemetara suicide case : एक प्रेमी जोड़े के फांसी लगा कर की आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है। जान देने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भी भरा। घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ की है।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

Pushpa 2 को अपनों ने लूटा... पैसों से भरे बक्से लेकर हुए फरार

मंडी में लगाया मौत को गले

जानकारी के अनुसार नवागढ़ के वार्ड नंबर एक के पुरानी मंडी में इमली का पेड़ है। यहां पर सुबह-सुबह लोगों ने प्रेमी जोड़े का शव लटकते हुए देखा। मामले की सूचना के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पंचनामा कर पीएम के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है। आत्महत्या करने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा। इसके बाद उन्होंने मौत को गले लगा लिया।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

रानू साहू के कारनामों से 7000 पेज भर गए, DMF घोटाले में बड़ा माल बनाया

किशोरी ने लगा ली फांसी


जशपुर जिले में 13 साल की एक नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फांदे से उताराकर जांच में जुट गई। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का था।
परिवारजनों के काम पर चले जाने के बाद बच्ची घर पर अकेली रहती थी। इसी अकेलापन के कारण कई  दिनों से गुमसुम और परेशान रहती थी। 

FAQ

घटना कहां की है और यह कब सामने आई ?
यह घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ की है। नवागढ़ के वार्ड नंबर 1 की पुरानी मंडी में इमली के पेड़ पर प्रेमी जोड़े के शव सुबह-सुबह लटकते हुए पाए गए।
आत्महत्या से पहले प्रेमी ने क्या किया ?
आत्महत्या से पहले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा, जो उनके रिश्ते की गहराई और सांकेतिक विवाह को दर्शाता है। इसके बाद दोनों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है ?
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम (पीएम) के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 

cg news in hindi cg news hindi cg news update CG News बेमेतरा न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today Bemetara News