कोई ट्रैफिक नियम तोड़ते दिखे तो उलझिए मत...ऐसे लगाइए उसकी अक्ल ठिकाने

m transport app chhattisgarh : एम परिवहन एप का नया वर्जन छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है। कोई भी आम नागरिक नियम तोड़ने वालों का फोटो इस पर अपलोड कर सकता है। भेजने वाली की जानकारी गुप्त रहेगी।

author-image
Marut raj
New Update
m transport app traffic rule breaker challan the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

m transport app chhattisgarh : सड़क पर चलते हुए आप यदि किसी को ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हुए देखते हैं तो उससे उलझने की जरूरत नहीं है। न ही उसको समझाइश देने की जरूरत है। अब आप उसकी सीधे अक्ल ठिकाने लगा सकते हैं। उसे पता भी नहीं चलेगा आपका और हमेशा की लिए सबक भी मिल जाएगा। ऐसा होगा परिवहन विभाग के नए m transport app के जरिए।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

एम परिवहन एप का नया वर्जन लागू

एनआईसी की ओर से तैयार एम परिवहन एप का नया वर्जन छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है। इस एप के सिटिजन सेंटिनल ( ट्रैफिक पहरी ) पर अब कोई भी आम नागरिक बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले, तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों, आम सड़क, नो पार्किंग जोन में पार्क वाहन, वाहन में गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों आदि का फोटो-वीडियो बनाकर रिपोर्ट कर सकता है।

गुप्त रखा जाएगा नाम-पता

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर सड़क पर फर्राटे भरने वाले वाहन चालकों का फोटो या वीडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस के एम परिवहन एप पर अपलोड कर सकेंगे। पुलिस इसके आधार पर लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। फोटो, वीडियों भेजने वाले का नाम, पता गुप्त रखा जाएगा। 

पुलिस इस तरह करेगी कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस तत्काल ऐसे वाहन चालक का ई-चालान बनाकर मोबाइल नंबर या वाहन चालक के पते पर भेज कर वैधानिक कार्रवाई करेगी। एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि ट्रैफिक प्रहरी बनकर कोई भी आम नागरिक यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको का फोटो, वीडियो एप के जरिए उपलब्ध कराकर पुलिस की मदद कर सकता है।

अग्निवीर भर्ती रैली में युवक की मौत, 1600 मीटर दौड़ के बाद दम तोड़ा

2900 B.Ed वालों की आज चली जाएगी नौकरी, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

FAQ

एम परिवहन एप का नया वर्जन क्या सुविधा प्रदान करता है ?
एम परिवहन एप के नए वर्जन में "सिटिजन सेंटिनल" (ट्रैफिक प्रहरी) फीचर जोड़ा गया है, जिसमें कोई भी आम नागरिक ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का फोटो या वीडियो बनाकर एप पर अपलोड कर सकता है। इसके जरिए बिना हेलमेट, तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने या गलत जगह वाहन पार्क करने वाले चालकों की रिपोर्ट ट्रैफिक पुलिस को दी जा सकती है।
: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करेगी ?
ट्रैफिक पुलिस नागरिक द्वारा एम परिवहन एप पर अपलोड किए गए फोटो या वीडियो के आधार पर ई-चालान जारी करेगी। यह चालान वाहन चालक के मोबाइल नंबर या पते पर भेजा जाएगा, और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट करने वाले व्यक्ति की जानकारी को कैसे सुरक्षित रखा जाएगा ?
एम परिवहन एप पर फोटो या वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा, जिससे रिपोर्ट करने वाले की पहचान सुरक्षित रहे और वह बेझिझक नियम तोड़ने वालों की जानकारी साझा कर सके।

 

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today m transport app chhattisgarh एम परिवहन एप