/sootr/media/media_files/2024/12/10/s4YQAvPijDhXdOIzcsuY.jpg)
m transport app chhattisgarh : सड़क पर चलते हुए आप यदि किसी को ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हुए देखते हैं तो उससे उलझने की जरूरत नहीं है। न ही उसको समझाइश देने की जरूरत है। अब आप उसकी सीधे अक्ल ठिकाने लगा सकते हैं। उसे पता भी नहीं चलेगा आपका और हमेशा की लिए सबक भी मिल जाएगा। ऐसा होगा परिवहन विभाग के नए m transport app के जरिए।
बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
एम परिवहन एप का नया वर्जन लागू
एनआईसी की ओर से तैयार एम परिवहन एप का नया वर्जन छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है। इस एप के सिटिजन सेंटिनल ( ट्रैफिक पहरी ) पर अब कोई भी आम नागरिक बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले, तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों, आम सड़क, नो पार्किंग जोन में पार्क वाहन, वाहन में गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों आदि का फोटो-वीडियो बनाकर रिपोर्ट कर सकता है।
गुप्त रखा जाएगा नाम-पता
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर सड़क पर फर्राटे भरने वाले वाहन चालकों का फोटो या वीडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस के एम परिवहन एप पर अपलोड कर सकेंगे। पुलिस इसके आधार पर लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। फोटो, वीडियों भेजने वाले का नाम, पता गुप्त रखा जाएगा।
पुलिस इस तरह करेगी कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस तत्काल ऐसे वाहन चालक का ई-चालान बनाकर मोबाइल नंबर या वाहन चालक के पते पर भेज कर वैधानिक कार्रवाई करेगी। एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि ट्रैफिक प्रहरी बनकर कोई भी आम नागरिक यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको का फोटो, वीडियो एप के जरिए उपलब्ध कराकर पुलिस की मदद कर सकता है।
अग्निवीर भर्ती रैली में युवक की मौत, 1600 मीटर दौड़ के बाद दम तोड़ा
2900 B.Ed वालों की आज चली जाएगी नौकरी, सुप्रीम कोर्ट का आदेश