शादी से लौट रहे कार सवारों को कंटेनर ने चपेट में लिया, तीन की मौत

mahasamund road accident : साहू परिवार शादी में शामिल होकर वापस आ रहा था। कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई और छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Marut raj
New Update
mahasamund road accident the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

mahasamund road accident : शादी समारोह से लौट रहे कार सवारों को कंटेनर ने चपेट में ले लिया। हादसे में तीन की मौत हो गई तथा 6 लोग घायल हैं। एक्सिडेंट महासमुंद के कोमाखान थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 353 पर देर रात सुअरमाल व टेमरी के बीच हुआ।

बेशकीमती जमीनों को औने-पौने दाम पर बांट रही विष्णुदेव साय सरकार

कार के परखच्चे उड़ गए

कोमाखान टीआई नितेश ठाकुर के अनुसार सुअरमाल से टेमरी जाने वाले रास्ते पर रात एक बजे के आसपास कंटेनर व कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि इको कार क्रमांक सीजी 04 पीजे 1696 के परखच्चे उड़ गए। कार टेमरी से बागबाहरा आ रही थी। कंटेनर क्रमांक एमएच 40 एके 2648 बागबाहरा से ओडिशा जा रही थी, तभी यह सडक हादसा हुआ है।

पेट्रोल घोटाला : बिना गाड़ी चले 6 महीने में 6 लाख के पेट्रोल की खपत

घायल बच्चों को रायपुर किया

कार में खोपली पड़ाव निवासी साहू परिवार शादी में शामिल होकर वापस आ रहा था। कार में कुल 9 लोग सवार थे। कार सवार जोहन साहू (60), खुशी साहू डेढ़ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चला रहे पूनम साहू (39) की महासमुंद अस्पताल में मौत हो गई।

ढाई महीने पहले रिटायर्ड इंजीनियर को भ्रष्टाचार केस में 5 साल की जेल

दो घायल बच्चों को रायपुर रेफर कर दिया गया है और चार घायलों का बागबाहरा, महासमुंद में इलाज चल रहा है। कंटेनर चालक व सह चालक मौके से फरार हो गए।

बिलासपुर से हैदराबाद के लिए एलायंस एयर कंपनी की फ्लाइट , हुआ ट्राइल

CG News Mahasamund News महासमुंद न्यूज Road Accident रोड एक्सीडेंट chhattisgarh road accident mahasamund news in hindi महासमुंद न्यूज इन हिंदी cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live