mahasamund road accident : शादी समारोह से लौट रहे कार सवारों को कंटेनर ने चपेट में ले लिया। हादसे में तीन की मौत हो गई तथा 6 लोग घायल हैं। एक्सिडेंट महासमुंद के कोमाखान थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 353 पर देर रात सुअरमाल व टेमरी के बीच हुआ।
बेशकीमती जमीनों को औने-पौने दाम पर बांट रही विष्णुदेव साय सरकार
कार के परखच्चे उड़ गए
कोमाखान टीआई नितेश ठाकुर के अनुसार सुअरमाल से टेमरी जाने वाले रास्ते पर रात एक बजे के आसपास कंटेनर व कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि इको कार क्रमांक सीजी 04 पीजे 1696 के परखच्चे उड़ गए। कार टेमरी से बागबाहरा आ रही थी। कंटेनर क्रमांक एमएच 40 एके 2648 बागबाहरा से ओडिशा जा रही थी, तभी यह सडक हादसा हुआ है।
पेट्रोल घोटाला : बिना गाड़ी चले 6 महीने में 6 लाख के पेट्रोल की खपत
घायल बच्चों को रायपुर किया
कार में खोपली पड़ाव निवासी साहू परिवार शादी में शामिल होकर वापस आ रहा था। कार में कुल 9 लोग सवार थे। कार सवार जोहन साहू (60), खुशी साहू डेढ़ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चला रहे पूनम साहू (39) की महासमुंद अस्पताल में मौत हो गई।
ढाई महीने पहले रिटायर्ड इंजीनियर को भ्रष्टाचार केस में 5 साल की जेल
दो घायल बच्चों को रायपुर रेफर कर दिया गया है और चार घायलों का बागबाहरा, महासमुंद में इलाज चल रहा है। कंटेनर चालक व सह चालक मौके से फरार हो गए।
बिलासपुर से हैदराबाद के लिए एलायंस एयर कंपनी की फ्लाइट , हुआ ट्राइल