रील बनाने चलती ट्रेन के सामने दौड़ा युवक, लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

कोरबा जिले में एक युवक ने रील बनाने के लिए ट्रेन के सामने स्टंटबाजी की। सुनालिया मार्ग नहर पुल स्थित रेलवे ट्रैक पर युवक चलती मालगाड़ी के सामने दौड़ गया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
man ran front moving train make reel loco pilot applied emergency brakes korba
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोरबा जिले में एक युवक ने रील बनाने के लिए ट्रेन के सामने स्टंटबाजी की। सुनालिया मार्ग नहर पुल स्थित रेलवे ट्रैक पर युवक चलती मालगाड़ी के सामने दौड़ गया। जिसके बाद पायलट ने ट्रेन रोकी। ट्रेन के करीब आते ही युवक ट्रैक से बाहर निकल गया। ट्रैक से 50 मीटर की दूरी पर ही फाटक है। वहां खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त

युवक को तलाश रही रेलवे पुलिस

वीडियो संज्ञान में आने के बाद रेलवे ने इस मामले में गंभीरता दिखाई है। रेलवे पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है वीडियो 3 दिन पहले का है। युवक की उम्र करीब 18 साल की है। वह शारदा विहार के आसपास कर रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद लोगों से ऐसा ना करने की अपील की है।

ये खबर भी पढ़िए...जंगल सफारी नहीं रायगढ़ का अभयारण्य बना वाइल्ड लाइफ का स्पॉट

रील्स के लिए नहर में छलांग भी लगाते है युवक

स्थानीय लोगों का कहना है कि इसमें जान भी बना सकती है। गलती से युवक का पैर स्लीप हो जाता तो उसकी जान भी सकती थी। हालांकि इस क्षेत्र में ऐसी घटना आम है। कुछ युवक चलती ट्रेन के सामने दौड़ने के साथ-साथ पुल से नहर में छलांग भी लगा देते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...

मातम और खुशखबरी एक साथ... बच्चे को दुनिया में लाते ही मां की हो गई मौत

 

महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ कॉरिडोर सील… छोटी-छोटी टुकड़ियों में छिपे नक्सली

 

Train | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | korba

Chhattisgarh News CG News korba Train ट्रेन Chhattisgarh news today cg news update cg news today