मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए कुवांरे लड़कों को जाल में फंसा कर उनके साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। इस केस का खुलासा उस वक्त हुआ, जब मध्य प्रदेश ( MP ) की क्राइम ब्रांच टीम ने बिलासपुर से एक युवक को उठाया। आरोपी ने करीब 500 लोगों को ठगी का शिकार बनाया।
12वीं पास युवक ने ठगी का कॉल सेंटर खोला
जानकारी के अनुसार बिलासपुर में रहने वाला हरीश भारद्वाज मेट्रीमोनियल साइट्स के जरिए कुंवारे युवकों को ठगी का शिकार बनाता था। वह महज 12वीं पास है। उसने युवकों को फंसाने के लिए कॉल सेंटर के पेटर्न पर पूरा सिस्टम जमा रखा था।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
रिश्वत लेते पकड़ी मैडम छिपा रहीं चेहरा, 14 दिन CBI रिमांड में रहेंगी
जानकारी के अनुसार भोपाल के कस्तूरबा नगर के रहने वाले 47 साल के आनंद दीक्षित ने साइबर क्राइम ब्रांच को एक शिकायती आवेदन दिया था। इसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने फेसबुक पर संगम विवाह मेट्रिमनी का एड दिखा था। इस पर क्लिक करने पर उनको वाट्सअप में चैट के माध्यम से विभिन्न लड़कियों के फोटोज भेजे गए। इसमें से फोटो सिलेक्ट करने के बाद कॉल सेंटर की लड़कियों ने उनसे बात की थाी।
लड़कियों से बात होने के बाद कॉल सेंटर की लड़की ने शादी के कागज तैयार करने, वकील की फीस, होटल का किराया, मंगल सूत्र खरीदने, शगुन , पंडित आदि अन्य कार्यों के लिए करीब 1.50 लाख रुपए उनसे ले लिए।
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...
अमित शाह नक्सलियों के गढ़ में ही रुकेंगे रात , बस्तर में डालेंगे डेरा
इस तरह जाल में फंसा ठग
दीक्षित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ( NCCRP ) पर की थी। इसके बाद बिलासपुर के ठग का बैंक खाता बंद हो गया था। इसी बैंक खाते को कंटीन्यू कराने के लिए आरोपी हरीश भारद्वाज साइबर क्राइम भोपाल आया था। यहां पर क्राइम ब्रांच के अफसरों ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज बता दिया।
उसने बताया कि उसने और उसके साथियों ने 6 फर्जी मेट्रिमोनियल बेवसाइट- इंडियन रॉयल मेट्रिमनी, सर्च रिश्ते, ड्रीम पार्टनर इंडिया, 7 फेरे मैट्रिमनी, संगम विवाह और मायशादी प्लानर बनाकर करीब 500 कुंवारे युवकों के साथ ठगी की है।