मौलवी ने तोड़ा 10 साल का भरोसा, 50 परिवारों की कमाई लूटकर फरार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बिटकुली गांव में धार्मिक शिक्षा देने वाले मौलवी ने ग्रामीणों के साथ ऐसा विश्वासघात किया कि गांव में आक्रोश और मायूसी का माहौल फैल गया। वर्षों से गांव की मस्जिद में रहकर बच्चों को कुरान पढ़ाने वाले मौलवी ने 40 लाख की ठगी की।

author-image
Harrison Masih
New Update
Maulavi looted 50 families fraud maulavi balaudabazar chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बिटकुली गांव में धार्मिक शिक्षा देने वाले मौलवी मिर्जा जलील बेग ने ग्रामीणों के साथ ऐसा विश्वासघात किया कि गांव में आक्रोश और मायूसी का माहौल फैल गया है। वर्षों से गांव की मस्जिद में रहकर बच्चों को कुरान पढ़ाने वाले मौलवी ने गांववालों का भरोसा जीतकर करीब 40 लाख रूपए की ठगी की और अब महीनों से फरार है।

ग्रामीणों की ओर से पुलिस अधीक्षक को सामूहिक शिकायत देकर जल्द कार्रवाई की मांग की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... पूरे परिवार की लाशें देखकर कांप उठे लोग, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पसरा मातम!

10 साल की सेवा, धोखे का जाल

ग्रामीणों के अनुसार, मौलवी मिर्जा जलील बेग पिछले 10 वर्षों से मस्जिद में रहकर धार्मिक शिक्षा दे रहा था। उसके शांत व्यवहार और समाजसेवी छवि ने गांव के लोगों में गहरी आस्था पैदा की। वह सामाजिक आयोजनों में शामिल होता, बच्चों को धार्मिक ज्ञान देता और बीमारों की मदद करता, लेकिन यह सब एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था।

कई बहानों से वसूली

मौलवी ने लोगों से पैसे मांगने के लिए मां की बीमारी, पिता के एक्सीडेंट, ट्रैक्टर खरीदने, ईंट भट्ठा खोलने जैसे बहाने बनाए। गांव के पुरुषों से लेकर महिलाओं तक, किसी को नहीं छोड़ा। कई महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह से लोन लेकर उसे पैसे दिए, कुछ ने अपने गहने और कीमती सामान गिरवी रखे। ठगी इतनी सफाई से की गई कि किसी को शक तक नहीं हुआ।

ये खबर भी पढ़ें... दूल्हा-दुल्हन को छोड़कर भागे बाराती

महिलाओं की गवाही

ईश्वरी ध्रुव, महिला समूह की सदस्य, बताती हैं कि मौलवी ने करीब दो लाख रुपये उनसे अलग-अलग रूप में लिए और बार-बार वापस करने का आश्वासन देता रहा। राबिया, जो चूड़ियां बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं, ने बताया कि मौलवी ने उनसे डेढ़ लाख रुपये की ठगी की और अब वह गायब है।

50 ग्रामीण बने शिकार

गांव के अजमेर अली ने बताया कि मौलवी ने गांव के लगभग 50 लोगों को निशाना बनाया और अब उसका कोई अता-पता नहीं है। ठगी से पीड़ित ग्रामीण बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सामूहिक शिकायत दर्ज कराई।

ये खबर भी पढ़ें... 500 से अधिक मकानों पर चलेगा बुलडोजर, विरोध में उतरे मोहल्ले वाले

पुलिस ने जांच का भरोसा दिलाया

पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है। पुलिस का कहना है कि मौलवी की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही उसे कानून के हवाले किया जाएगा।

लौटे मेहनत की कमाई, मिले न्याय

इस पूरे घटनाक्रम ने गांव की धार्मिक भावनाओं और सामाजिक विश्वास को गहरी चोट पहुंचाई है। पीड़ित ग्रामीण अब प्रशासन से त्वरित न्याय और आर्थिक हर्जाना मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... हाईकोर्ट के जज और कोर्ट अधिकारी को खुली धमकी, कैदी ने जेल से भेजा पत्र

Maulvi | fraud | 50 lakh cheated | CG News | chattisgarh | बलौदाबाजार समाचार

छत्तीसगढ़ CG News बलौदाबाजार समाचार 50 lakh cheated fraud फरार मौलवी Maulvi chattisgarh बलौदाबाजार