/sootr/media/media_files/2025/05/14/kIyls3FfQUjHvD1cZQeB.jpg)
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दशपुर गांव में इन दिनों एक अनचाहा मेहमान ग्रामीणों की नींद उड़ा रहा है। यह मेहमान कोई और नहीं, बल्कि एक भालू है, जो हर शाम गांव में सैर करने निकल पड़ता है। उसकी दहाड़ और दबदबे से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। कुछ दिन पहले इस भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था और अब यह भालू एक नया कारनामा सामने आया है।
ये खबर भी पढ़ें... इन नामी होटल में सोच समझ कर रखें कदम, काली सच्चाई जानकर उठ जाएगा भरोसा
शादी के घर में भालू का 'स्वादिष्ट' दस्तक
बीती रात दशपुर में एक शादी समारोह की रौनक अपने चरम पर थी। गीत-संगीत और खाने-पीने की खुशबू हवा में तैर रही थी। तभी, इस जश्न में एक मेहमान ने एंट्री मारी। यह था भालू! जैसे ही भालू ने शादी वाले घर के आंगन में कदम रखा, वहां हड़कंप मच गया। लोग चीखते-चिल्लाते घर के अंदर भागे, कोई छत पर चढ़ गया, तो कोई दरवाजे के पीछे छिप गया। भालू ने बिना किसी परवाह के बाड़ी में रखे तेल के डिब्बे पर नजर गड़ाई और सारा तेल चट कर गया। इतने में कुछ साहसी ग्रामीणों ने छत से इस 'तेल प्रेमी' भालू का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में भालू बड़े आराम से तेल का आनंद लेता दिख रहा है, मानो वह शादी का लुत्फ उठाने आया हो!
ये खबर भी पढ़ें... पूरे परिवार की लाशें देखकर कांप उठे लोग, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मचा हड़कंप!
राहत और डर का मिश्रित माहौल
गनीमत रही कि इस बार भालू ने किसी पर हमला नहीं किया और तेल पीकर जंगल की ओर रवाना हो गया। लेकिन, ग्रामीणों का डर कम होने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन भालू के गांव में घुसने और हमले की घटनाओं ने लोगों को सहमे रहने पर मजबूर कर दिया है। बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं, और बड़े-बुजुर्ग रात को घर से निकलने से कतराते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... 500 से अधिक मकानों पर चलेगा बुलडोजर, विरोध में उतरे मोहल्ले वाले
वन विभाग से गुहार, कार्रवाई का इंतजार
ग्रामीणों ने वन विभाग को इस घटना की सूचना दे दी है और तत्काल सुरक्षा उपायों की मांग की है। लेकिन, अभी तक वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है, "अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया, तो बड़ा हादसा हो सकता है।"
ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाले में अरविंद सिंह को जमानत, फिर भी रहेंगे जेल में
कैसे रुकेगा भालू का आतंक?
दशपुर के इस भालू की हरकतें अब गांव की चर्चा का केंद्र बन चुकी हैं। कोई इसे मजाक में ले रहा है, तो कोई डर के साये में जी रहा है। सवाल यह है कि क्या वन विभाग इस भालू को जंगल में वापस भेज पाएगा या यह शादी-ब्याह का शौकीन भालू गांव का स्थायी मेहमान बन जाएगा? फिलहाल, ग्रामीण सतर्क हैं, और सोशल मीडिया पर भालू का वायरल वीडियो लोगों के बीच हंसी और डर दोनों का सबब बना हुआ है।
ran away | Bride and Groom | Kanker | दूल्हा-दुल्हन