बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को किफायती दामों पर दवाइयां मिल सकेंगी। प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना (PMBJP) के तहत, स्टेशन पर जनऔषधि केंद्र स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस केंद्र का उद्देश्य यात्रियों और आम जनता को सस्ती और गुणवत्ता युक्त जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है।
90% तक मिलेगी छूट
प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना (PMBJP) के तहत खोले जा रहे इन केंद्रों का मुख्य उद्देश्य ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50% से 90% तक कम कीमत पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है। यह सुविधा अब तक सरकारी अस्पतालों और नगर निगम क्षेत्रों में उपलब्ध थी, और अब इसे रेलवे स्टेशन पर भी लाया गया है। इस सुविधा से सीमित संसाधनों वाले यात्रियों और स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सेवाओं में राहत मिलेगी।
ट्रेजरी ऑफिसर की पत्नी को किया डिजिटल अरेस्ट, 58 लाख रुपए वसूले
जनऔषधि केंद्र खोलने की तीन श्रेढियां
जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए तीन श्रेणियाँ बनाई गई हैं। पहली श्रेणी में फार्मासिस्ट, डॉक्टर, या पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर शामिल हैं। दूसरी श्रेणी में एनजीओ, ट्रस्ट और निजी अस्पताल केंद्र खोल सकते हैं। तीसरी श्रेणी में उन एजेंसियों को अवसर मिलेगा जिन्हें राज्य सरकार द्वारा नामित किया गया है।
शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चला बुलडोजर, देखें फोटो
यात्रियों को मिलेगा लाभ
रेलवे स्टेशन पर जनऔषधि केंद्र का होना स्वास्थ्य सेवा में एक नई सुविधा को जोड़ता है, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान जरूरी दवाइयाँ सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी। इस पहल से उन लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी, जो किसी कारणवश महंगी दवाइयों का खर्च उठाने में असमर्थ होते हैं।
इन अफसरों ने किया अडानी के लिए लाखों पेड़ काटने का रास्ता साफ
विष्णुदेव साय सरकार ने सहकारी समितियों के कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन
FAQ