मोरक्को, नाइजीरिया, यूएई के सैन्य अधिकारी आए छत्तीसगढ़...घबराए नक्सली

भारतीय अधिकारियों के साथ श्रीलंका, मोरक्को, नाइजीरिया, नेपाल और यूएई के सैन्य अफसर छत्तीसगढ़ दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से नक्सली मामले पर बातचीत की।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Military officers from Morocco Nigeria and UAE visited Chhattisgarh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से इंडियन आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के अधिकारियों ने मुलाकात की। इस हाई-प्रोफाइल बैठक में रक्षा मंत्रालय के तहत नेशनल डिफेंस कॉलेज से आए 18 सैन्य और सिविल सर्विसेज के अधिकारियों की टीम मौजूद थी। खास बात यह रही कि इस बैठक में भारतीय अधिकारियों के साथ श्रीलंका, मोरक्को, नाइजीरिया, नेपाल और यूएई के सैन्य अफसर भी शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : रायपुर सेंट्रल जेल सहायक अधीक्षक सहित दो सस्पेंड

नक्सल उन्मूलन और विकास पर चर्चा

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन के लिए चल रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार केवल सुरक्षा के नजरिए से ही नहीं, बल्कि शिक्षा, बुनियादी ढांचे के विकास, आर्थिक अवसरों और रोजगार के माध्यम से भी नक्सल प्रभावित इलाकों में सुधार कर रही है।

बीते तीन-चार दिनों में सैन्य अधिकारियों की टीम ने राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा किया और सरकारी कार्यप्रणाली को नजदीक से देखा। इसके तहत अधिकारियों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में जाकर जमीनी हालात का भी जायजा लिया।

ये खबर भी पढ़िए... BJP ने विधायकों को दिया मंत्री पद का लॉलीपॉप... ऐसे मिलेगी मिनिस्ट्री

डिफेंस टीम के दौरे का उद्देश्य

भारतीय नौसेना के एडमिरल संदीप सिंह संधू के नेतृत्व में आई इस टीम का उद्देश्य राज्य सरकार के कार्यों का अध्ययन करना था। उन्होंने बताया कि नेशनल डिफेंस कॉलेज हर साल इस तरह के स्टडी कोर्स का आयोजन करता है, जिसमें सैन्य और सिविल सर्विसेज के अधिकारी विभिन्न राज्यों की प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं को समझते हैं।

इस साल इस कोर्स में 124 अधिकारी शामिल हैं, जिनमें से 13 भारतीय और 5 अन्य देशों के अधिकारी छत्तीसगढ़ पहुंचे। बैठक के दौरान एडमिरल संधू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक मोमेंटो भी भेंट किया।

ये खबर भी पढ़िए... बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली की टीम आई , इंफेक्टेड जोन का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और विकास पर बोले CM साय

मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को बताया कि छत्तीसगढ़ का 44% भूभाग घने जंगलों से घिरा है और यहां की आदिवासी संस्कृति राज्य की समृद्ध धरोहर का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा, "आपकी यह यात्रा केवल प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की जीवंत संस्कृति और इतिहास से जुड़ने का एक अवसर भी है।"

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार औद्योगिक और शहरी विकास के साथ-साथ ग्रामीण और आदिवासी समुदायों के उत्थान पर भी बराबर ध्यान दे रही है। "हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भरता, नवाचार और उत्कृष्ट शासन प्रणाली का उदाहरण बनाना है,"

ये खबर भी पढ़िए... बिलासपुर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष निकाय चुनाव से पहले जिलाबदर

Chhattisgarh News CG News Naxal chhattisgarh news update Chhattisgarh news today CG Naxal News Chhattisgarh Naxal News cg news update bastar naxal news cg news today