BF ने दोस्तों से कराया गैंगरेप... नाबालिग के सुसाइड नोट से कांपी रूह

Gangrape With Minor In Bhilai : 17 साल की नाबालिग के साथ बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया। वारदात के बाद नाबालिग ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Minor commits suicide after gangrape BF gets her raped by his friends bhilai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gangrape With Minor In Bhilai : भिलाई से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। 17 साल की नाबालिग के साथ बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया। वारदात के बाद नाबालिग ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। नाबालिग के शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई

कॉल रिकार्डिंग और वाट्सअप चैट में मिले सबूत

मामला स्मृति नगर चौकी के कोहका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। घटना के बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट, कॉल रिकार्डिंग और वाट्सअप चैट जैसे सबूत मिले है। बताया जा रहा है कि प्रेम का झांसा देकर लड़के ने कई बार नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद अपने दोस्तों से गैंगरेप करवाया। 

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और दुकान... लागू हुआ नया नियम

एक ही मोहल्ले में रहते थे नाबालिग और आरोपी

 जानकारी के मुताबिक, आदी बारले और पीड़िता एक ही मोहल्ले में रहते थे, दोनों के बीच प्यार का मामला था। पिछले कई महीनों से वे एक दूसरे से फोन पर बाते करते और वाट्सअप में चैट करते थे। धीरे धीरे उनके बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि आदी ने पीड़िता को अकेले कमरे में बुलाना शुरू कर दिया। जब पीड़िता उससे मिलने पहुंची तो उसने उसे प्यार और जीवन भर साथ देने का वादा करके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 

ये खबर भी पढ़िए...पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम 50000 रुपए फैलोशिप..ठेकेदार ने ली थी जान

पंखे से लटककर दे दी जान

आदी के दोस्तों को जब यह बात पता चली तो उन लोगों ने मिलकर पीड़िता का गैंग रेप करने का प्लान बना डाला। 16 फरवरी को आदी ने पीड़िता को अकेले होने की बात बोलकर अपने कमरे में बुलाया। उसके बाद वहां उसके दोस्त पहुंच गए और इसके सभी ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ गैंगरेप किया।

इस घटना से पीड़िता इतनी टूट गई की उसने पूरी सच्चाई अपने भाई और मां को बताई। इसके बाद 18 फरवरी की दोपहर जब घर में कोई नहीं था तब पीड़िता पंखे से फंदा बनाकर झूल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जान देने से पहले नाबालिग ने लिखा सुसाइड नोट

लड़की के पास से मिला सुसाइड नोट।

ये खबर भी पढ़िए...350 करोड़ रुपए का DMF घोटाला... गांवों के विकास के लिए दिया था फंड

Chhattisgarh News Bhilai News Durg-Bhilai News GANGRAPE chhattisgarh news update गैंगरेप Chhattisgarh news today chhatisgarh durg bhilai news Gangrape In CG Gangrape In Chhattisgarh