सर्वश्रेष्ठ विधायक चुनी गईं विधायक भावना बोहरा, रमन सिंह ने किया ऐलान

MLA Bhavna Bohra was chosen as the best MLA : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024-25 के अंतिम दिन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने उत्कृष्ट विधायकों की घोषणा की।

author-image
Marut raj
New Update
MLA Bhavna Bohra was chosen as the best MLA the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रफुल्ल पारे। रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024-25 के अंतिम दिन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने उत्कृष्ट विधायकों की घोषणा की। उन्होंने पंडरिया विधायक भावना बोहरा के नाम की वर्ष 2024-25 के उत्कृष्ट विधायक के रूप में घोषणा की।
भावना बोहरा ने वर्ष 2024-25 की अवधि में संपन्न हुए बजट सत्र, मानसून सत्र एवं शीतकालीन सत्र में विधानसभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान सक्रियता से भाग लिया।

राजस्व निरीक्षक प्रमोशन घोटाले की EOW-ACB ने की FIR दर्ज

लगातार विधानसभा में उपस्थित रहीं

भावना बोहरा क्षेत्र एवं प्रदेश से जुड़ें प्रमुख मुद्दों और जनता के हित को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं के समाधान व आवश्यकताओं को लेकर मुखर रहीं। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे विषय भी उठाए जो जनता की मूल भावनाओं से जुड़े हुए थे। भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा सहित प्रदेश में संचालित हो रहे विकास कार्यों और योजनाओं के साथ-साथ सरकार का पक्ष भी रखा। वे लगातार विधानसभा में उपस्थित रहीं एवं सदन की गतिविधियों में सक्रियता से भाग लिया।

HDFC बैंक मैनेजर गिरफ्तार, चेक के सहारे ग्राहकों के निकाले 83 लाख रुपए

 भावना बोहरा ने इस वर्ष विधानसभा में पंडरिया विधानसभा सहित प्रदेश, महिला, युवा, उद्योग,शिक्षा जैसे विभिन्न विषयों से जुड़ें प्रश्न सदन में किया। इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि मैं सबसे पहले पंडरिया विधानसभा की उत्कृष्ट जनता का आभार व्यक्त करती हूं।

पुलिसवाले के परिवार को काटने वाले कुलदीप साहू की बैरक में मोबाइल-गांजा

विधायक बोहरा ने कहा कि उत्कृष्ट विधायक बनने का अवसर उनके विश्वास,सहयोग और मार्गदर्शन से मिला है और यह सम्मान मैं उन्हें ही समर्पित करती हूँ।इन एक वर्षों में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं सदन के सभी सम्मानीय सदस्यों से बहुत कुछ सिखने को मिला।

CG BREAKING : ओले गिरे, बर्फ की चादर बिछी...बिजली गिरने से एक की मौत

पंडरिया बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा | छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र | chhattisgarh assembly budget session | Chhattisgarh Assembly | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today 

CG News पंडरिया बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा भावना बोहरा Chhattisgarh Assembly छत्तीसगढ़ विधानसभा chhattisgarh assembly budget session छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र cg news in hindi cg news today cg news live news cg news live