राहुल गांधी को MLA पुरंदर मिश्रा ने दिया श्राप, बोले - सनातन विरोधी का सर्वनाश हो

विधायक मिश्रा ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए उन्हें श्राप तक दे दिया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी को भगवान के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहिए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
MLA Purandar Mishra cursed Rahul Gandhi said Anti Sanatan should be destroyed the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर दिए गए बयान को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है। राहुल गांधी के इस बयान पर जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष और रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने तीखा हमला बोला है।

विधायक मिश्रा ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए उन्हें श्राप तक दे दिया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी को भगवान के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहिए। वो बस आलू से सोना बनाए, लेकिन भगवान पर टिप्पणी न करें। भगवान से जो भिड़ता है, उसका सत्यानाश तय है।

ये खबर भी पढ़िए...राहुल गांधी को MLA पुरंदर मिश्रा ने दिया श्राप, बोले - सनातन विरोधी का सर्वनाश हो

विधायक बोले- सनातन विरोधी का सर्वनाश हो

उन्होंने आगे कहा, मैं ब्राह्मण हूं, और सच्चे मन से भगवान जगन्नाथ की सेवा करता हूं। इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरा श्राप राहुल गांधी को लग जाए। भगवान पर टिप्पणी करने वाले सनातन विरोधी का सर्वनाश हो जाना चाहिए।

बता दें कि भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा था अडानी की वजह से जगन्नाथ जी की रथ यात्रा रोकी गई थी।


राहुल गांधी सनातन विरोधी

मिश्रा ने कहा कि, भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर सफेद झूठ बोलकर राहुल गांधी सनातन विरोधी चरित्र का परिचय दे रहे हैं। उनको यह नहीं भूलना चाहिए कि ऐसे लोगों की राजनीति में कोई जगह नहीं है और भगवान जगन्नाथ के नाम पर झूठ बोलकर जिसने भी राजनीति करने का दुस्साहस किया, उसका हश्र बुरा ही होगा। राहुल गांधी ने यह सरासर मिथ्या प्रलाप किया है कि रथयात्रा में आम भक्तों की भीड़ रोककर एक विशेष व्यक्ति के लिए रास्ता साफ किया गया।

 

ये खबर भी पढ़िए...बिहार को बनाया भारत की क्राइम कैपिटल, गोपाल खेमका मर्डर केस पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा

 राहुल गांधी के बयान पर विवाद- राहुल गांधी के जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर दिए गए बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान मचा है।

भाजपा विधायक ने दिया श्राप- रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने राहुल गांधी को भगवान पर टिप्पणी करने के लिए श्राप दिया।

आरोप – सनातन विरोधी हैं राहुल- मिश्रा ने राहुल गांधी को सनातन विरोधी बताते हुए कहा कि उनका सर्वनाश निश्चित है।

रथयात्रा रोकने का आरोप झूठा बताया- मिश्रा ने राहुल के बयान को सफेद झूठ और सनातन पर हमला बताया।

कांग्रेस पर तीखा हमला- विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा से सनातन धर्म विरोधी रही है।

 

झूठी बयानबाजी मूर्खता - मिश्रा

भाजपा विधायक मिश्रा ने कहा कि, रथयात्रा को लेकर इस तरह की झूठी बयानबाजी करके अपनी मूर्खता ही साबित की गई है। ऐसी टिप्पणियां अनुचित और अतार्किक हैं। जब तक भगवान जगन्नाथ स्वयं नहीं चाहेंगे तब तक पुरी में रथों को कोई नहीं रोक सकता। कभी हिंदुओं को हिंसक बताने, हिन्दुत्ववादियों को देश से खदेड़ने की बातें करने वाले राहुल गांधी के मुँह से इस तरह का झूठ निकलना कोई नई बात नहीं है। 


राहुल गांधी विश्वभर के करोड़ों लोगों की आस्था के साथ भी झूठ बोलकर खिलवाड़ करने से बाज नहीं आए हैं। कांग्रेस पार्टी सनातन विरोधीमिश्रा ने कहा कि, जिस कांग्रेस में सनातन धर्म को एड्स, फ्लू, वायरस बताकर गाली देने की परम्परा रही हो, भगवान श्री राम को काल्पनिक बताया गया हो, रामसेतु के अस्तित्व तक को नकार दिया जाता हो, उस कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और कांग्रेसनीत इंडी गठबंधन के पाखण्ड, प्रपंच और सनानन विरोधी निर्लज्ज आचरण को पूरा देश समझ रहा है।

 

 

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Rahul Gandhi CONGRESS कांग्रेस नेता राहुल गांधी Chhattisgarh politics Chhattisgarh Politics News CG Politics