रीएजेंट सप्लाई घोटाले में मोक्षित कार्पोरेशन डायरेक्टर चोपड़ा अंदर

Head constable road accident death mohalla manpur district : चोपड़ा के पास अपनी फैक्ट्री नहीं थी, फिर भी उसने करोड़ों रुपए के रीएजेंट सप्लाई का टेंडर प्राप्त किया।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Mokshit Corporation director Shashank Chopra the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mokshit Corporation director Shashank Chopra in EOW ACB custody in reagent supply scam : स्वास्थ्य विभाग के रीएजेंट सप्लाई घोटाले में ईओडब्ल्यू-एसीबी ने मोक्षित कार्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि उसने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी देकर रीएजेंट सप्लाई का टेंडर हासिल किया था।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस का टिकट वापस कर प्रत्याशी ने थमा दिया इस्तीफा,इस बात पर भड़कीं

फैक्ट्री नहीं थी फिर भी लिया टेंडर

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के पास अपनी फैक्ट्री नहीं थी, फिर भी उसने करोड़ों रुपए के रीएजेंट सप्लाई का टेंडर प्राप्त किया। ईओडब्ल्यू की टीम ने सोमवार को दुर्ग स्थित आरोपी के बंगले, फैक्ट्री और ऑफिस सहित 17 ठिकानों पर छापेमारी की। शशांक चोपड़ा को देर रात रायपुर लाया गया, जहां मंगलवार को दिनभर पूछताछ की गई। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार, कूट रचित दस्तावेजों और फर्जीवाड़े के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... राम वाले हो तो अयोध्या जाओ...मुस्लिम ने बंद कराया मंदिर का लाउडस्पीकर!

 

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि शशांक चोपड़ा ने टेंडर प्राप्त करने के लिए शारदा और रिकार्डस नाम की दो फर्जी कंपनियां बनाई थीं। इन कंपनियों के कागजात के जरिए मोक्षित कार्पोरेशन के नाम से टेंडर भरा गया। तीनों कंपनियों में उपकरण और रीएजेंट की कीमत एक जैसी रखी गई थी, लेकिन मोक्षित कंपनी का रेट सबसे कम था, जिसके चलते वह एल-1 हो गई और टेंडर जीत लिया।

ये खबर भी पढ़ें... रिटायर्ड बैंक मैनेजर को लंदन से आया कॉल...खाते से गायब हुए 44 लाख रुपए

 

इसके अलावा, ईओडब्ल्यू की जांच में कुछ उच्च अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनसे जल्द पूछताछ की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसरों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और अधिकारियों की भूमिका पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ जाने के लिए पानी की तरह बहाना होगा पैसा, अब किराया इतना...

 

FAQ

शशांक चोपड़ा पर कौन सा आरोप लगाया गया है ?
शशांक चोपड़ा पर आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी देकर रीएजेंट सप्लाई का टेंडर हासिल किया था, जबकि उनके पास अपनी फैक्ट्री नहीं थी। इसके अलावा, उन्होंने फर्जी कंपनियां बनाकर टेंडर प्राप्त किया और भ्रष्टाचार, कूट रचित दस्तावेजों और फर्जीवाड़े के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
ईओडब्ल्यू ने शशांक चोपड़ा के खिलाफ क्या कदम उठाए हैं ?
ईओडब्ल्यू ने शशांक चोपड़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े के आरोपों में केस दर्ज किया है। इसके अलावा, उनकी दुर्ग स्थित बंगले, फैक्ट्री और ऑफिस सहित 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई। शशांक चोपड़ा को रायपुर लाकर पूछताछ की गई है।
जांच में कौन-कौन सी अन्य बातें सामने आईं हैं ?
जांच में यह खुलासा हुआ है कि शशांक चोपड़ा ने टेंडर प्राप्त करने के लिए शारदा और रिकार्डस नाम की दो फर्जी कंपनियां बनाई थीं। इन कंपनियों के कागजात के जरिए मोक्षित कार्पोरेशन का टेंडर भरा गया। इन तीनों कंपनियों के उपकरण और रीएजेंट की कीमत समान रखी गई थी, लेकिन मोक्षित कंपनी का रेट सबसे कम था, जिससे वह एल-1 बनकर टेंडर जीत गया।

 

रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज CG News cg news in hindi Chhattisgarh ACB action Chhattisgarh EOW छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू Chhattisgarh ACB cg news hindi छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई cg news today cg news live news cg news live