/sootr/media/media_files/2025/02/10/asYpi5HP2tW9po1HmKIt.jpg)
छत्तीसगढ़ में अब यूपीएससी और एसएससी की तर्ज पर भर्ती परीक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा। इसकी पहल छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) करने जा रहा है। इससे अभ्यर्थियों को पहले से पता चल जाएगा कि सालभर में कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और उनके लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी।
CG Breaking : PM मोदी से आज बात करेंगी छत्तीसगढ़ की दो छात्राएं
व्यापमं में 2000 से अधिक भर्तियां
सूत्रों के मुताबिक, व्यापमं इसी सप्ताह भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर सकता है। वर्ष 2025 के लिए यह कैलेंडर दिसंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं की पूरी जानकारी देगा। अनुमान है कि इस साल विभिन्न विभागों में 2000 से अधिक रिक्तियों के लिए भर्तियां निकाली जाएंगी।
पहले प्रवेश परीक्षाओं तक सीमित था व्यापमं का कैलेंडर
अब तक व्यापमं की ओर से केवल इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, एग्रीकल्चर, बीएड, डीएलएड, नर्सिंग जैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाता था। लेकिन इस बार भर्ती परीक्षाओं को भी इसमें शामिल किया गया है।
रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट में एक की मौत, सेक्स रैकेट पकड़ा
अभ्यर्थियों की मांग के बाद लिया गया फैसला
पिछले कुछ समय से प्रदेश के युवाओं की मांग थी कि यूपीएससी, एसएससी और अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाए। अब व्यापमं ने इस दिशा में कदम उठाया है। इसके अलावा, आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की परीक्षाओं के लिए भी वार्षिक कैलेंडर जारी होने की संभावना है।
पूर्व मंत्री का करीबी IPS,CM हाउस की मेहरबानी से मैदान मारने को तैयार
FAQ
बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए