/sootr/media/media_files/2024/12/03/bMFgFKWk4dDTvQoEvsGO.jpg)
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के देवरी गांव में एक मां की क्रूरता देखने को मिली। इस गांव की एक मां ने अपने बच्चे को जन्म देते ही तालाब में फेंक दिया। बच्चे का शव तैरता देखकर लोग भी हैरान हो गए। बच्चे का शव तैरता देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से बच्चे का शव बाहर निकाला।
LIC की तरह टिकेगी घोटाले की सजा, पीढ़ियों को भी करना होगा भुगतान
तालाब में तैरता मिला नवजात शिशु
शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले में खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि, हम हर पहलू से इस घटना की जांच कर रहे हैं। नवजात के माता-पिता की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कारोबारियों पर दोहरी मार...अब जीएसटी पर भी GST की तैयारी
इससे पहले भी खैरागढ़ के ग्राम मूढ़ीपार में नवजात शिशु का शव मिला था। अब दोबारा ऐसी घटना हुई है। जिससे शिशु संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही आसपास के अस्पतालों में प्रसव के मामलों की जांच की जा रही है।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
FAQ
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...