सतना सांसद ने जड़ा क्रेन ऑपरेटर को थप्पड, हवा में अटक गई थी क्रेन, वीडियो हुआ वायरल

सतना में बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान क्रेन ऑपरेटर को थप्पड़ मार दिया। हवा में अटक जाने से गुस्साए सांसद ने भीड़ के बीच यह हरकत की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इसे 'सत्ता का अहंकार' बताया है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
mp ganesh singh metter

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

SATNA.मध्यप्रदेश के सतना ज़िले से भाजपा सांसद गणेश सिंह ने 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में क्रेन ऑपरेटर को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, सांसद गणेश सिंह सरदार पटेल जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम के दौरान उन्हें डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था। इस माल्यार्पण कार्यक्रम के लिए नगर निगम की हाइड्रोलिक क्रेन बुलाई गई थी।

इस क्रेन में बैठकर सांसद माल्यार्पण करने ऊपर गए थे। जब उनकी क्रेन लौट रही थी, तो रास्ते में तकनीकी खराबी के कारण अटक गई। जो कुछ मिनट बाद नीचे भी आ गई। इस घटना से गुस्साए सांसद ने भीड़ के बीच क्रेन ऑपरेटर को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना ने सभी को चौंका दिया। मौके पर किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। इधर, सांसद की इस हरकत को कांग्रेस अब 'सत्ता का अहंकार' बता रही है।

यह खबरें भी पढ़ें..

जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल का नया फरमान, अब शुक्रवार को छुट्टी, रविवार को होंगी कक्षाएं

इंदौर नगर निगम को संपत्तिकर में झटका, चमेलीदेवी स्कूल के मामले में हाईकोर्ट के ये आदेश

वीडियो हुआ वायरल 

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि क्रेन नीचे आते ही सांसद गणेश सिंह ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को बुलाते हैं और सबके सामने उसे थप्पड़ जड़ देते हैं।

यह घटना मौके पर मौजूद अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के सामने घटी। कुछ लोगों ने इसे सांसद की सुरक्षा प्रतिक्रिया बताया, जबकि विपक्ष ने इसे सत्ता के अहंकार का उदाहरण करार दिया। 

तकनीकी खराबी या मानवीय भूल?

सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान उपयोग की गई क्रेन में पहले से ही मेंटेनेंस (रखरखाव) की समस्या थी। हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक दबाव घट जाने के कारण बॉक्स हवा में अटक गया था। जिसके चलते सांसद की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लग गया था। इस घटना ने सतना नगर निगम के वाहनों के रखरखाव (मेंटेनेंस) पर भी सवाल उठाए हैं।

यह खबरें भी पढ़ें..

MP का 70वां स्थापना दिवस, लाल परेड ग्राउंड में ड्रोन शो के साथ बड़े-बड़े सितारों का होगा शो, जानिए पूरा कार्यक्रम

कितना बढ़ेगा एमपी के विधायकों का वेतन: एक महीने में सरकार की समिति करेगी तय, शीतकालीन सत्र में लगेगी मुहर

कांग्रेस बोली ये भाजपा का अहंकार

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने कहा, “यह घटना भाजपा नेताओं के अहंकार और जनता के प्रति असंवेदनशीलता को दिखाती है। सांसद द्वारा कर्मचारी को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारना निंदनीय है।”

कांग्रेस ने कहा कि यह भाजपा की कार्यशैली का प्रतीक है। सत्ता में बैठे नेता आम कर्मचारियों और जनता के साथ दुर्व्यवहार करने से नहीं चूकते।

भाजपा की सफाई,कहा ये क्षणिक प्रतिक्रिया

भाजपा ने मामले पर सफाई दी गई कि सांसद गणेश सिंह का इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था। यह एक “क्षणिक प्रतिक्रिया (instant reaction)” थी। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्रेन की खराबी के कारण सांसद की जान खतरे में पड़ सकती थी।

सतना नगर निगम रन फॉर यूनिटी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरौलिया सतना सांसद गणेश सिंह मध्यप्रदेश
Advertisment