130 पटवारियों को नोटिस, केंद्र सरकार की योजना में लापरवाही पड़ी भारी

डिजीटल क्रॉप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री में धीमी प्रगति और शतप्रतिशत नक्शा बटांकन, किसान पंजीयन, त्रुटिरहित गिरदावरी, ई गिरदावरी कार्य में रूचि नहीं लेने पर जिले के 130 पटवारियों पर कार्रवाई की गई है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
mungeli-digital-crop-survey-patwari-action the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


मुंगेली। डिजीटल क्रॉप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री में धीमी प्रगति और शतप्रतिशत नक्शा बटांकन, किसान पंजीयन, त्रुटिरहित गिरदावरी, ई गिरदावरी कार्य में रूचि नहीं लेने पर जिले के 130 पटवारियों पर कार्रवाई की गई है। 

पढ़ें: देश में बाढ़-बारिश का कहर, रुद्रप्रयाग में लैडस्लाइड से हाईवे बंद, हिमाचल में अब तक 145 मौतें

इन तहसीलों में हुई कार्रवाई

कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज ने मुंगेली तहसील अंतर्गत 48 पटवारियों, लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने 46 पटवारियों और पथरिया एसडीएम रेखा चंद्रा की  ओर से 36 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सख्त कदम उठाने के निर्देश

गौरतलब है कि डिजीटल क्रॉप सर्वे के लिए शासन द्वारा लगातार निर्देश दिए जाते रहे हैं और मुख्यमंत्री द्वारा इसकी समीक्षा भी की गई है। मुख्यमंत्री ने बैठक में डिजीटल क्रॉप सर्वे और किसानों की रजिस्ट्री को लेकर जिले की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। 

खबर को पांच प्वॉइंट में समझें

  1. धीमी प्रगति पर कार्रवाई:
    मुंगेली जिले में डिजीटल क्रॉप सर्वे, किसान पंजीयन, नक्शा बटांकन और ई-गिरदावरी जैसे कार्यों में लापरवाही के चलते 130 पटवारियों पर कार्रवाई की गई है। ये कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

  2. तीन तहसीलों में नोटिस जारी:
    कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर तीन तहसीलों – मुंगेली, लोरमी और पथरिया में क्रमशः 48, 46 और 36 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तहसील स्तर के एसडीएम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

  3. मुख्यमंत्री की नाराजगी:
    मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में जिले की खराब परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर असंतोष जताया था और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे।

  4. कलेक्टर के निर्देश:
    इसके बाद कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे राजस्व विभाग के कामकाज की सख्त निगरानी करें और लापरवाह कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।

  5. उद्देश्य:
    यह कार्रवाई सरकारी योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने और किसानों से जुड़ी सेवाओं में पारदर्शिता व गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से की गई है।

पढ़ें: जैसलमेर में डायनासोर के अवशेषों की खोज, प्राचीन काल से जुड़े रहस्यों से उठ सकेगा पर्दा

कलेक्टर ने दिए थे निर्देश

मीटिंग के बाद कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि वे राजस्व अमले की निगरानी कड़ाई से करें और जिम्मेदारों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई।

पढ़ें: आदिवासी क्षेत्रों के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का खेल, सेजेस स्कूलों में गड़बड़ी, आयोग का नोटिस बेकार

FAQ

सवाल 1: किस वजह से मुंगेली जिले के 130 पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है?
जवाब: मुंगेली जिले के 130 पटवारियों के खिलाफ डिजीटल क्रॉप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री, नक्शा बटांकन, किसान पंजीयन, त्रुटिरहित गिरदावरी और ई-गिरदावरी जैसे कार्यों में धीमी प्रगति और रुचि नहीं लेने के कारण कार्रवाई की गई है।
सवाल 2 : किन तहसीलों में कितने पटवारियों पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया?
जवाब: मुंगेली तहसील: 48 पटवारी लोरमी तहसील: 46 पटवारी पथरिया तहसील: 36 पटवारी इन सभी को संबंधित एसडीएम द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
सवाल 3: इस कार्रवाई के पीछे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कौन हैं?
जवाब: कलेक्टर: कुन्दन कुमार एसडीएम (मुंगेली): अजय शतरंज एसडीएम (लोरमी): अजीत पुजारी एसडीएम (पथरिया): रेखा चंद्रा

FAQ

सवाल 1: किस वजह से मुंगेली जिले के 130 पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है?
जवाब: मुंगेली जिले के 130 पटवारियों के खिलाफ डिजीटल क्रॉप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री, नक्शा बटांकन, किसान पंजीयन, त्रुटिरहित गिरदावरी और ई-गिरदावरी जैसे कार्यों में धीमी प्रगति और रुचि नहीं लेने के कारण कार्रवाई की गई है।
सवाल 2 : किन तहसीलों में कितने पटवारियों पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया?
जवाब: मुंगेली तहसील: 48 पटवारी लोरमी तहसील: 46 पटवारी पथरिया तहसील: 36 पटवारी इन सभी को संबंधित एसडीएम द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
सवाल 3: इस कार्रवाई के पीछे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कौन हैं?
जवाब: कलेक्टर: कुन्दन कुमार एसडीएम (मुंगेली): अजय शतरंज एसडीएम (लोरमी): अजीत पुजारी एसडीएम (पथरिया): रेखा चंद्रा

पढ़ें: महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर को HC का नोटिस

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧




काम में लापरवाही पर कार्रवाई

 काम में लापरवाही पर कार्रवाई

Farmer Registration Process | Patwari | action | Inspection | किसान पंजीयन अनिवार्य छत्तीसगढ़ | मुंगेली घोटाला | मुंगेली न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज | पटवारियों को नोटिस | काम में लापरवाही पर कार्रवाई 

छत्तीसगढ़ न्यूज सीजी न्यूज Patwari action मुंगेली न्यूज Inspection पंजीयन मुंगेली Farmer Registration Process मुंगेली घोटाला किसान पंजीयन अनिवार्य छत्तीसगढ़ डिजीटल क्रॉप सर्वे पटवारियों को नोटिस