कोयला कारोबारी की हत्या... मरते दम तक पीटा

छत्तीसगढ़ में कोयला कारोबारी की हत्या का मामला सामने आया है। परिजन का आरोप है कि मारपीट की वजह से मौत हुई है। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Murder of coal trader beaten to death korba the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ में कोयला कारोबारी की हत्या का मामला सामने आया है। परिजन का आरोप है कि मारपीट की वजह से मौत हुई है। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना कोरबा के रजगामार चौकी क्षेत्र की है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि लेनदेन को लेकर कोयला कारोबारी का विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी के चलते उनकी हत्या की गई है।

मरते दम तक करोबाकि को पीटा

जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले अनिल यादव कोयले का कारोबार करते थे। परिजन का आरोप है कि प्रेमनगर इलाके में उनके मारपीट की गई थी। इसमें उनकी जान चली गई। परिजनों का आरोप है कि लेनेदेन को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

उनका कई लोगों पर कोयले का बकाया था, जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा था। इसी वजह से उनके साथ मरते दम तक मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद प्रेमनगर इलाके में दहशत का माहौल है।

ये खबर भी पढ़िए...

SBI : भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर से लूटपाट... मारपीट कर कैश ले गए बदमाश

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शराब घोटाले में ED के यहां पेशी

रायपुर एयरपोर्ट से इंदौर, भाेपाल सहित चार नई फ्लाइट होंगी शुरू

भिलाई का चिंदी चोर...फेमस होने के लिए पुश्तैनी काम छोड़कर शुरू की चोरी

Chhattisgarh News chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today chhattisgarh news live today