गौमूत्र में बही नरवा,गरवा,घुरवा योजना, गोबर में मिले दर्जन भर विभागों से काटे 2000 करोड़ रुपए

छत्तीसगढ़िया नब्ज पर हाथ रखने के लिए भूपेश की सरकार ने नरवा,गरवा,घुरवा,बारी योजना चलाई। इस योजना का मकसद था कि गोबर और गोमूत्र के जरिए किसानों और पशुपालकों की आय को बढ़ाएंगे। सरकार ने इस योजना के लिए 2000 करोड़ रुपए दिए। लेकिन ये फंड गोबर में मिल गया।

author-image
Arun Tiwari
New Update
Narva Garva Ghurva scheme found in cow urine the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर : छत्तीसगढ़ की पिछली भूपेश सरकार में हुए ऐसे कारनामे सामने आ रहे हैं जो हैरान करते हैँ। इस सरकार के करीबियों ने धान, कोयला और शराब से लेकर गोबर और गोमूत्र तक में घोटाला कर दिया। द सूत्र की पड़ताल में एक नया मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़िया नब्ज पर हाथ रखने के लिए भूपेश की सरकार ने नरवा,गरवा,घुरवा,बारी योजना चलाई।

इस योजना का मकसद था कि गोबर और गोमूत्र के जरिए किसानों और पशुपालकों की आय को बढ़ाएंगे। मकसद तो जस का तस रहा लेकिन इसमें हो कुछ और गया। सरकार ने इस योजना के लिए दर्जन भर विभागों का फंड काटकर 2000 करोड़ रुपए दिए। लेकिन ये दो हार करोड़ रुपए गोबर और गोमूत्र में मिल गए। आइए आपको बताते हैं घोटाले के सूत्र, गोबर और गौमूत्र।  

ये खबर भी पढ़ें... राम के नाम पर भूपेश सरकार ने खर्च किए 100 करोड़, कमेटी करेगी जांच

घोटाले के सूत्र गोबर और गौमूत्र 

सूबे के लोगों से सीधे कनेक्ट करने के लिए भूपेश सरकार ने अपनी योजनाओं में ऐसे जुमलों का इस्तेमाल किया जो छत्तीसढ़िया से जुड़ते थे। ऐसी ही एक योजना थी नरवा,गरवा,घुरवा,बारी योजना। इस योजना के शब्दों का मतलब है कि गाय,गोबर और गौमूत्र। इन चीजों से किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाना था। इस योजना पर पांच सालों में 2000 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इस फंड के इंतजाम के लिए सरकार ने दर्जन भर विभागों से राशि काटी।

लेकिन ये फंड गौमूत्र और गोबर में ही मिल गया। ना गौमूत्र से अर्क बना और ना गोबर से पेस्टीसाइड या जैविक खाद। बिना गाय के गोठान चलती रहीं और कागजों में गोबर और गौमूत्र बिकता रहा। द सूत्र ने जब इसकी पड़ताल की तो चौकाने वाली जानकारी सामने आई। इन पांच सालों में 1 करोड़ 42 लाख क्विंटल गोबर खरीदा गया जिसकी कीमत 29 करोड़ थी। इसमें से सवा लाख क्विंटल गोबर पानी में बह गया। 2 लाख 54 हजार लीटर गौमूत्र खरीदा गया जिसकी कीमत 10 लाख रुपए थे।

इससे कीट नियंत्रक,वृद्धिवर्धक और गौमूत्र अर्क बनना था। न कीट नियंत्रक बन पाया ना अर्क बन पाया। यह पैसा किसानों और स्वसहायता समूहों ने अपनी जेब से लगाया। इन सब चीजों के लिए सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपए तो खर्च कर दिए लेकिन कहां खर्च हुए इसका कोई हिसाब नहीं है। बीजेपी इस योजना में बड़े घोटाले का आरोप लगाती रही है। अब सरकार इसकी जांच कराने की तैयारी कर रही है। 

ये खबर भी पढ़ें... भूपेश सरकार में बुलेट प्रूफ जैकेट घोटाला,BJP नेता ने भेजी PM को चिट्ठी

इन पांच सालों में इतना पैसा खर्च हुआ  

साल 2019-20 - 508 करोड़
साल 2020-21 - 700 करोड़
साल 2021-22 - 628 करोड़  
साल 2022-23 - 480 करोड़  
साल 2021-22 - 659 करोड़

ये खबर भी पढ़ें... भूपेश सरकार की सभी योजनाएं बंद, मीसा बंदियों को फिर से मिलेगी पेंशन

इतने विभागों से काटी राशि 

 वित्त आयोग
नगरीय निकाय
विकास एवं पर्यावरण
राज्य ग्रामीण एवं ओबीसी प्राधिकरण
जिला खनिज न्यास
पंचायत निधि
मनरेगा
मूलभूत योजना
अर्बन मिशन योजना
सौर सुजला योजना
स्वच्छ भारत मिशन
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
पोषण बाड़ी योजना
कैंपा के तहत भू सर्वेक्षण कार्य

ये खबर भी पढ़ें... भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर लगेगा ताला, युवा-किसान और आदिवासियों पर सीधा असर

भूपेश सरकार ने गाय,गोबर,कचरे और नहर के नाम पर दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च कर दी। इसके बाद भी ना किसानों की इन्कम बढ़ी ना पशुपालकों की आय में इजाफा हुआ। इस सारे फंड की बंदरबांट ठेकेदारों,अफसरों और नेताओं ने कर ली। अब ना गोठान का पता है और ना गायों का। गायें बेसहरा सड़कों पर घूम रही हैं और हादसों का कारण बन रही हैं। राज्य में आई विष्णुदेव सरकार ने शपथ लेते ही इस योजना पर ताला लगा दिया।    

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Chhattisgarh Narva Garva Ghurva Scam | Bhupesh Baghel Government Corruption | Chhattisgarh Cow Dung Scam | Gomutra Scam Chhattisgarh | 2000 Crore Fund Misappropriation | Chhattisgarh Gobar Ghotala | Narva Garva Ghurva Bari Yojana | छत्तीसगढ़ नरवा गरवा घुरवा घोटाला | भुपेश बघेल सरकार भ्रष्टाचार | छत्तीसगढ़ गाय गोबर घोटाला | गोमूत्र घोटाला छत्तीसगढ़ | 2000 करोड़ के फंड का दुरुपयोग | छत्तीसगढ़ गोबर घोटाला | नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना

Chhattisgarh Narva Garva Ghurva Scam Bhupesh Baghel Government Corruption Chhattisgarh Cow Dung Scam Gomutra Scam Chhattisgarh 2000 Crore Fund Misappropriation Chhattisgarh Gobar Ghotala Narva Garva Ghurva Bari Yojana छत्तीसगढ़ नरवा गरवा घुरवा घोटाला भुपेश बघेल सरकार भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ गाय गोबर घोटाला गोमूत्र घोटाला छत्तीसगढ़ 2000 करोड़ के फंड का दुरुपयोग छत्तीसगढ़ गोबर घोटाला नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना