नौकरी लगाने का झांसा देकर 30 लाख ठगे, खुद को मंत्रालय का बाबू बताकर की वारदात

लिस ने एक युवक को धर दबोचा है। यह युवक मंत्रालय में खुद को “बड़ा बाबू” बताकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का काम करता था। युवक ने लोगों से करीब 31 लाख की ठगी की है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
naukri-fraud-bada-babu-durg the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दुर्ग। पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा है। यह युवक मंत्रालय में खुद को “बड़ा बाबू” बताकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का काम करता था।

पढ़ें: रील्स और स्टंट के लिए सड़क जाम करने वालों पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सख्त, पुलिस को लापरवाही पर फटकार

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

आरोपी साबास खान ने छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे कुल 30 लाख 94 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को महासमुंद से गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया।

खुद को बताता था मंत्रालय का बाबू

इस  मामले का खुलासा उस दौरान हुआ जब प्रार्थी ढालसिंह वर्मा ने स्मृति नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई। ढालसिंह ने बताया कि 6 मार्च को उसकी मुलाकात साबास खान से हुई थी, जिसने खुद को मंत्रालय रायपुर में “बड़ा बाबू” बताया। 

पोस्ट ऑफिस में नौकरी का दिया झांसा

आरोपी ने ढालसिंह और उसके साथियों को मंत्रालय और पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर नकद और बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए बड़ी ठगी को अंजाम दिया।

पढ़ें: करंट से झुलसा था छात्र, हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेशभर के स्कूलों का होगा निरीक्षण

आदतन अपराधी है आरोपी

शिकायत के आधार पर स्मृति नगर चौकी पुलिस ने तत्काल धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी के खिलाफ रायपुर के साथ ही महासमुंद, गरियाबंद, राजनांदगांव और कोरबा के थानों में भी मामला दर्ज है। 

पढ़ें:  अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर पर बड़ी कार्रवाई, गैर जमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज

पांच प्वॉइंट में समझें पूरी खबर

  1. फर्जी "बड़ा बाबू" बनकर ठगी: आरोपी साबास खान खुद को मंत्रालय रायपुर में "बड़ा बाबू" बताकर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता था।
  2. 6 जिलों में 30 लाख से ज्यादा की ठगी: उसने छत्तीसगढ़ के 6 जिलों के बेरोजगार युवाओं से पोस्ट ऑफिस और मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर कुल ₹30.94 लाख की ठगी की।

  3. शिकायत से हुआ खुलासा: प्रार्थी ढालसिंह वर्मा ने स्मृति नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिससे इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

  4. नकद और बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए लिया पैसा: आरोपी ने लोगों से नकद और बैंक के माध्यम से पैसे लिए थे।

  5. आदतन अपराधी, कई जिलों में केस दर्ज: पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है और उस पर रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, राजनांदगांव और कोरबा में भी धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं।

पढ़ें: सहेली ज्वेलर्स पर ED-CBI की नजर, शराब घोटाला जांच में उछला था नाम

मामले की जांच जारी

पुलिस का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधी है और पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। मामले की जांच जारी है।

FAQ

सवाल 1: आरोपी ने किस तरह लोगों को ठगा?
जवाब: आरोपी ने खुद को मंत्रालय रायपुर में "बड़ा बाबू" बताकर नौकरी का झांसा दिया। उसने लोगों से नकद और बैंक के जरिए पैसे वसूले।
सवाल 2: कितने जिलों में आरोपी ने ठगी की है?
जवाब: अब तक छत्तीसगढ़ के 6 जिलों—दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, राजनांदगांव और कोरबा में ठगी के मामले सामने आए हैं।
सवाल 3: आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?
जवाब: स्मृति नगर पुलिस ने आरोपी को महासमुंद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और जांच जारी है।

नौकरी के नाम पर ठगी | सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी | CG government job Fraud | government job | unemployment | cg unemployment | scam | Job Scam | Chhattisgarh News | सीजी न्यूज | फर्जीवाड़ा | बेरोजगारी | CG News | cg news hindi | cg news hindi | cg news latest today

Chhattisgarh News CG News सीजी न्यूज government job बेरोजगारी unemployment scam फर्जीवाड़ा cg news hindi cg news hindi cg unemployment नौकरी के नाम पर ठगी Job Scam सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी CG government job Fraud cg news latest today