नक्सलियों के स्टेट हैड को जवानों ने मौत के घाट उतारा , फायरिंग जारी

Naxal encounter Gariaband : छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया गया है। इसमें 10 टीम एक साथ निकली हैं। गरियाबंद के जंगल में 1000 जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Naxal encounter Gariaband district the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Naxal encounter Gariaband : नक्सलियों के खिलाफ मुहिम में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। फोर्स ने गरियाबंद में चल रही मुठभेड़ में ओडिशा स्टेट कमेटी के चीफ चलपति को मार गिराया है। इस पर एक करोड़ का इनाम था। इसके साथ ही 14 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं, जिनमें कई हार्डकोर नक्सली शामिल हैं।

जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला

1000 जवानों ने 60 नक्सलियों को घेरा

उल्लेखनीय है कि बड़े नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इसके आधार पर करीब 1000 जवानों की टीम को गरियाबंद के जंगलों में उतारा गया है। रविवार रात से आज मंगलवार सुबह तक रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में 1000 जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर रखा है।

नक्सलियों ने जवान को मारी गोली, एयरलिफ्ट कर रायपुर लाए, एक नक्सली ढेर

10 टीम एक साथ निकलीं

छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें 10 टीम एक साथ निकली थीं। 3 टीम ओडिशा से, 2 टीम छत्तीसगढ़ पुलिस से और 5 CRPF टीम इस ऑपरेशन में शामिल थी। जवान क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला किया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मैनपुर पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

अब जेल में ही कटेंगे लखमा के दिन... ED आज करेगी कोर्ट में पेश


18 नक्सलियों को 4 दिन पहले मार गिराया गया

 

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 16 जनवरी को मुठभेड़ हुई थी। इसमें 18 नक्सली मारे गए। इनमें SCM (सेंट्रल कमेटी मेंबर) दामोदर भी मारा गया। दामोदर पर 50 लाख का इनाम घोषित था। फोर्स ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, जिसमें 10 की पहचान कर ली गई है। मरने वालों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन पर कुल 59 लाख रुपए का इनाम था। 6 नक्सलियों के शव को खुद नक्सल संगठन के लोग साथ लेकर चले गए।

मेयर-पार्षद बनने नेता पत्नियों को भी मैदान में उतार रहे

नक्सली मुठभेड़ Gariaband News गरियाबंद में  पुलिस-नक्सली मुठभेड़ Naxal encounter छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़ CG Naxal encounter Naxal Encounter In Chhattisgarh police naxal encounter chhattisgarh