नक्सलियों ने फिर ले ली ग्रामीण की जान, खून से सनी सड़क किनारे मिला शव

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की ओर से बेकसूर ग्रामीणों को निशाना बनाया जा रहा है। ग्रामीणों के साथ जानलेवा वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
नक्सली
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. नक्सलियों ने एक बार फिर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने एक बेकसूर ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वारदात को दंतेवाड़ा क्षेत्र में अंजाम दिया गया है। नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर उसकी लाश फेंक दी।

महतारी वंदन योजना: पैसे लेकर बनाए जा रहे मैरिज सर्टिफिकेट

दंतेवाड़ा के मलेवाही

इस राज्य के 211 स्कूल होंगे 'पीएमश्री', पढ़ाई के साथ सीखेंगे काम-धंधा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर लाश को बारसूर-ओरछा मार्ग पर फेंक दी।  मृतक का नाम चैतू बताया जा रहा है। मृतक के शव के आस पास कोई पर्चा नहीं मिला है। यह पूरा मामला मलेवाही थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने ग्रामीण का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

फूल बेचने वाला बना रहा था 'फूल', आधा करोड़ जब्त, जानिए कैसे पकड़ा गया

एर्राबोर में मारे गए सबसे ज्यादा ग्रामीण

कई पूर्व मुख्यमंत्री और युवा नेता दे चुके हैं राहुल गांधी को झटका

2000 में मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्यगठन हुआ था। 2001 के बाद अब तक सुकुमा जिले में 354 ग्रामीणों की हत्या नक्सलियों ने की है  और इसमें सबसे ज्यादा एर्राबोर गांव जहां 95 ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा गया है। वहीं, कुछ ग्रामीण ऐसे भी है जिनका नाम पुलिस रिकार्ड में नहीं है क्योंकि नक्सलियों के डर से ग्रामीण पुलिस को नहीं बताऐ। 
शांति स्थापित करने कैंप खोला जा रहा
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने भूमकाल दिवस के मौके पर अंग्रेजों व नक्सलियों से लड़ने वाले ग्रामीणों के बलिदान को याद किया। उन्होने कहा कि भूमकाल दिवस पहली बार इस तरह मनाया जा रहा है। 2001 के बाद 354 ग्रामीणों को नक्सलियों ने मार दिया।  Naxalites

Naxalites नक्सलियों