CM साय के इस तगड़े प्लान से नक्सली अब धड़ाधड़ करेंगे सरेंडर

नक्सलियों के धड़ाधड़ सरेंडर करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तगड़ा प्लान बनाया है। सीएम साय पुनर्वास नीति की घोषणा करेंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Naxals now surrender large numbers due to CM Sai strong plan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नक्सलियों के धड़ाधड़ सरेंडर करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तगड़ा प्लान बनाया है। सीएम साय पुनर्वास नीति की घोषणा करेंगे। इसमें आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों को जमीन देने के अलावा अन्य प्रावधान शामिल किए गए हैं। छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक नई योजना शुरू करने जा रहे हैं।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

शाह की मौजूदगी में करेंगे घोषणा

सूत्रों के मुताबिक, शाह की मौजूदगी में वे इसकी घोषणा करेंगे। इसके तहत सरेंडर करने वाले नक्सली को सरकार हर महीने एक निश्चित राशि देगी। इसके अलावा अपने बस्तर दौरे के दौरान अमित शाह सरेंडर करने वाले नक्सलियों के साथ संवाद भी करेंगे। बस्तर दौरे के दौरान अमित शाह अबूझमाड़ या पूवर्ती गांव भी जा सकते हैं।

फोर्स के कैंप में रात बिताने की भी चर्चा है। हालांकि, इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन यदि ऐसा होता है तो ऐसा करने वाले वे देश के पहले गृहमंत्री होंगे। बता दें कि पूवर्ती खूंखार नक्सली हिड़मा का गांव है। यहां पिछले कई सालों से नक्सलियों का कब्जा था। उनकी इजाजत के बिना यहां प्रवेश पर प्रतिबंध था। अब यहां सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा ने मिलकर संयुक्त कैंप स्थापित किया है।

5 लाख युवाओं का भविष्य अटका, SET के रिजल्ट नहीं हो रहे जारी

200 से अधिक नक्सली मारे गए

बता दें कि आतंक को कम करने के लिए प्रशासन और सुरक्षाबल पहले से ही बड़ा अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने 200 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। इसके साथ ही 800 से अधिक नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है। आतंक का खात्मा करने जवानों ने बस्तर के चप्पे-चप्पे में कैंप लगाया है।

IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे

FAQ

छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए क्या योजना बनाई है?
छत्तीसगढ़ सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए एक नई पुनर्वास नीति लागू करेगी। इस नीति के तहत, नक्सलियों को जमीन देने के साथ ही हर महीने एक निश्चित राशि दी जाएगी। इसके अलावा, सरकार उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए अन्य सुविधाएं और सहायता प्रदान करेगी।
गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के दौरान क्या खास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे?
अमित शाह अपने बस्तर दौरे के दौरान आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से संवाद करेंगे। वे पुनर्वास नीति की घोषणा में भी शामिल होंगे। साथ ही, शाह पूवर्ती गांव या अबूझमाड़ के दौरे पर जा सकते हैं और सुरक्षाबलों के कैंप में रात बिताने की संभावना है। यह उनकी सुरक्षा और इलाके का आकलन करने का हिस्सा होगा।
नक्सलियों के खिलाफ प्रशासन और सुरक्षाबलों ने अब तक क्या सफलता हासिल की है?
सुरक्षाबलों के बड़े अभियान के तहत अब तक 200 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है और 800 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इसके अलावा, बस्तर के चप्पे-चप्पे में सुरक्षाबलों ने कैंप स्थापित कर नक्सल प्रभावित इलाकों को नियंत्रित करने में सफलता हासिल की है।

पत्नी को मारने के चक्कर में व्यापारी खुद जलकर खाख, दो सिपाही भी जले

CG News Naxal cg news in hindi CG Naxal News CM Vishnu Deo Sai Chhattisgarh Naxal News cg news update bastar naxal news cg news today chhattisgarh cm vishnu deo sai