आज से लागू होगी नई औद्योगिक नीति... मिलेंगे कई लाभ

New industrial policy In CG : छत्तीसगढ़ में नई औद्योगिक नीति लागू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विमोचन करेंगे।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
New industrial policy implemented from today
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

New industrial policy In CG : छत्तीसगढ़ में नई औद्योगिक नीति लागू होने जा रहा है। नवा रायपुर के मेफेयर लेक रिसॉर्ट में 14 नवंबर को शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विमोचन करेंगे। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन अध्यक्षता करेंगे, जबकि उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

इस साल नहीं पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड ! मौसम विभाग ने चौंकाया


नई नीति से राज्य के औद्योगिक विकास को मिलेगी नई दिशा

28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस नई औद्योगिक नीति को मंजूरी दी गई थी। नीति का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को औद्योगिक क्षेत्र में और अधिक मजबूत बनाना है। नीति को तैयार करने में उद्योग विभाग ने विभिन्न हितधारकों, औद्योगिक संगठनों और समूहों के साथ गहन संवाद और विचार-विमर्श किया है।

SBI बोली-छत्तीसगढ़ , MP पूरे देश में सबसे महंगे, राजस्थान सबसे सस्ता

राज्य सरकार का उद्देश्य भारत सरकार के "विजन 2047" को साकार करना है और इसके तहत नीति में कई अहम प्रावधान किए गए हैं जो राज्य के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करेंगे।

भिलाई स्टील प्लांट में भोपाल गैस कांड जैसी जानलेवा गैस फैली, हादसा टला

फिल्मों की तरह मेडिकल कॉलेज में रैगिंग.... कपड़े उतरवाकर बोतल पर बैठाया

Chhattisgarh News Chhattisgarh CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today छत्नीसगढ़ नई औद्योगिक नीति cg news update cg news hindi cg news today छत्तीसगढ़ में नई औद्योगिक नीति लागू New industrial policy