नाइजीरियन ठग ने कहा- Indians are so stupid..1500 लोगों से 85 करोड़ ठगे

Nigerian thug said Indians are so stupid : नाइजीरियन ठग ने कहा - ' हा हा हा, इंडियन्स आर सो स्टुपिड ' । यह मैसेज जयंत नाम के शख्स ने उमाकांत को किए थे।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Nigerian thug said Indians are so stupid cheated 85 crores rupees
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के कलिंगा यूनिवर्सिटी से पकड़े गए तीन नाइजीरियन ठग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। नाइजीरियन ठग ने कहा - ' हा हा हा, इंडियन्स आर सो स्टुपिड ' । यह मैसेज जयंत नाम के शख्स ने उमाकांत को किए थे। दरअसल, गेम में इंवेस्ट के नाम पर शातिर ठग ने उमाकांत से 50 लाख रुपए लूट लिए। पैसे लूटने के बाद शातिर ने पीड़ित को मैसेज किया कि हा हा हा, इंडियन्स आर सो स्टुपिड... 

CG Breaking :बीजेपी आज जारी करेगी निकाय चनाव के लिए घोषणा पत्र

नाइजीरियन ठग ने भारतीय बनकर की थी ठगी

इस मैसेज के बाद पीड़ित को एहसास हुआ कि गेम में इन्वेस्टमेंट के नाम पर उसके साथ ठगी की गई है, जिसने ठगी की है वह भी भारतीय नहीं है। इसका एहसास होने के बाद पीड़ित फौरन पुलिस के पास पहुंचा। मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। बता दें कि, यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ देश की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 

CG Breaking : महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत

3 नाइजीरियन को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

इस कार्रवाई में 65 लोगों को गिरफ्तार किया जाता है, जिनमें 3 नाइजीरियन, 8 महिलाएं और 4 बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं। पुलिस बताती है कि इन 65 लोगों ने अलग–अलग राज्यों के लगभग 1500 लोगों से 85 करोड़ रूपए की ठगी की है।

छत्तीसगढ़ में फिर से मिला गौ-मांस... 60 साल का बुजुर्ग कर था तस्करी

सिर्फ 3 नाइजीरियन स्टूडेंट्स के खिलाफ ही देश के अलग-अलग राज्यों में 60 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं। पकड़े गए सभी आरोपी साइबर ठगी के 7 अलग–अलग केस में इन्वाल्व हैं। वहीं उमाकांत से 50 लाख रूपए से ज्यादा ठगी करने वाले ये तीन नाइजीरियन ही हैं। ये रायपुर की एक निजी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस से जुड़ा कोर्स कर रहे थे।

FAQ

कलिंगा यूनिवर्सिटी से पकड़े गए नाइजीरियन ठगों ने उमाकांत के साथ कैसे ठगी की?
नाइजीरियन ठगों ने खुद को भारतीय बताकर उमाकांत को गेम में निवेश करने के नाम पर धोखा दिया और उससे 50 लाख रुपये ठग लिए। ठगी के बाद ठग ने उमाकांत को मैसेज किया - "हा हा हा, इंडियन्स आर सो स्टुपिड।"
इस मामले में पुलिस ने कितने लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ क्या आरोप हैं?
पुलिस ने कुल 65 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 3 नाइजीरियन, 8 महिलाएं और 4 बैंक कर्मचारी शामिल हैं। ये सभी साइबर ठगी में शामिल थे और देशभर के करीब 1500 लोगों से 85 करोड़ रुपये ठग चुके थे।
पकड़े गए नाइजीरियन ठग कहां पढ़ाई कर रहे थे और उनके खिलाफ कितनी शिकायतें दर्ज थीं?
ये तीनों नाइजीरियन ठग रायपुर की एक निजी यूनिवर्सिटी (कलिंगा यूनिवर्सिटी) में कंप्यूटर साइंस से जुड़ा कोर्स कर रहे थे। इनके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 60 से ज्यादा शिकायतें दर्ज थीं।

 

छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update chhattisgarh cyber crime chhattisgarh cyber crime news CG Cyber Crime CG Cyber Crime news cg news today