/sootr/media/media_files/2025/02/09/9CPBjyssB8ds4CLsIRGj.jpg)
महराकरका दंतेवाड़ा जिले की ऐसी ग्राम पंचायत है, जहां सरपंच पद के लिए इस बार 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, 1 के नाम वापस लेने के बाद अब 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहें हैं। जिले की यह पहली पंचायत है जहां सरपंच बनने 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
ये खबर भी पढ़ीए.... CG Breaking : आरक्षक सुसाइड केस की सीबीआई जांच कराई जाए
चुनाव लड़ने से डरते थे लोग
युवाओं में इस बार सरपंच बनने ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। जिले में 20 ग्राम पंचायत निर्विरोध जरूर हुई हैं, पर इस बार नक्सल क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में भी कटि की टक्कर है। माहराकरका नक्सल प्रभवित क्षेत्र है, एक समय था यहां सरपंच के प्रत्याशी नहीं मिलते थे।
नक्सली पूर्व में यहां के सरपंच को अगवा भी कर चुके हैं, पर अब उसी गांव में सरपंच बनने उत्साह नजर आ रहा है। यहां 10 वार्ड में 629 मतदाता हैं। जिले में माहाराकरका में जहां सरपंच बनने 14 प्रत्याशी हैं तो वहीं जिले की 10 जिला पंचायत सीटों में 2 सीट ऐसी हैं जहां 7-7 प्रत्याशी मैदान में हैं।
ये खबर भी पढ़ीए.... कारोबारी की दुकान में सेल्समैन हो रहा था मालामाल, 3 साल बाद खुली पोल
जपं और जिपं की एक भी सीट नहीं हो पाई निर्विरोध
जिले में सरपंच और वार्ड पंच तो निर्विरोध हो गए पर एक भी जनपद और जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित जिले में नहीं हो पाए। गांव की सरकार बनाने में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर है, दंतेवाड़ा में अभी तक जिला पंचायत में कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन अभी दोनों पार्टियां जिला पंचायत की सत्ता तेजी से जुटी हुई हैं।
ये खबर भी पढ़ीए.... पाटन में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष को फंसाने शराब लेकर गई पुलिस
FAQ
ये खबर भी पढ़ीए.... रशियन गर्ल के साथ किस-किसने मनाईं रंगरेलियां, एक-एक को तलाश रही पुलिस