अब 24 घंटे होगी पानी की सप्लाई, सिस्टम शुरू

24 Hours Water Supply : रायपुर शहर के 14 वार्डों में 24 घंटे पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी ने बड़ी पहल की है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Now water supply will available for 24 hours
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

24 Hours Water Supply : रायपुर शहर के 14 वार्डों में 24 घंटे पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी ने बड़ी पहल की है। नई पाइपलाइन बिछाने और आधुनिक सप्लाई सिस्टम विकसित करने के बाद इस महीने के अंत तक यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। करीब 210 किमी लंबी नई पाइपलाइन से 27 हजार घरों (करीब डेढ़ लाख लोगों) को लगातार पानी मिलेगा।

भूपेश बघेल का ज्योतिष ...जो अपनी ही कुंडली में नहीं पढ़ सका जेल का योग


नई पाइपलाइन का निर्माण

पुरानी सप्लाई लाइन से अलग नई पाइपलाइन बिछाई गई है। अगर नई लाइन में कोई समस्या आती है तो पुरानी लाइन का इस्तेमाल अस्थायी विकल्प के रूप में किया जाएगा। मोतीबाग और गंज टंकी को इस योजना का मुख्य केंद्र बनाया गया है। इनसे जुड़े इलाकों में हर गली और मोहल्ले तक पानी पहुंचाने के लिए नई पाइपलाइन स्थापित की गई है। पिछले कुछ महीनों से नई सप्लाई लाइन की टेस्टिंग चल रही थी। परीक्षण के दौरान कुछ तकनीकी खामियां सामने आईं, जिन्हें सुधार लिया गया है।

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर दो दिन चला बुलडोजर, तब हट सका कब्जा

 

पानी का मुख्य स्रोत खारुन नदी

फिलहाल पानी की आपूर्ति खारुन नदी और गंगरेल बांध पर निर्भर है। अगर इनमें पानी की कमी होती है, तो 24 घंटे सप्लाई बनाए रखना मुश्किल होगा। नगर निगम के पास पानी की अधिक मांग पूरी करने का कोई वैकल्पिक स्रोत नहीं है, जो भविष्य में परेशानी का कारण बन सकता है। यह योजना शहर के निवासियों को दिनभर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी, जिससे पानी स्टोर करने की जरूरत कम होगी। इस पहल से शहर के जल प्रबंधन में सुधार की उम्मीद है।

पूर्व CM भूपेश बघेल की परेशानी बढ़ी, विधायक ने थाने में की शिकायत

FAQ

नई पाइपलाइन क्यों बिछाई गई है?
नई पाइपलाइन के जरिए 24 घंटे पानी सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। यह पुरानी लाइन से अलग और आधुनिक तकनीक पर आधारित है। पुरानी पाइपलाइन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा, लेकिन किसी आपात स्थिति में इसका उपयोग किया जा सकेगा।
योजना कब तक पूरी होगी और कौन-कौन से इलाके शामिल हैं?
इस महीने के अंत (नवंबर) से 14 वार्डों में 24 घंटे पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी। मोतीबाग और गंज टंकी से पानी की आपूर्ति होगी, जिससे करीब डेढ़ लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
पानी की कमी होने पर क्या होगा?
अगर खारुन नदी या गंगरेल बांध में पानी की कमी होती है, तो 24 घंटे सप्लाई बाधित हो सकती है। फिलहाल नगर निगम के पास पानी की अतिरिक्त जरूरत पूरी करने का कोई दूसरा स्रोत नहीं है।

 

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

Chhattisgarh Government रायपुर नगर निगम छत्तीसगढ़ cg news update CG News cg news today CG Govt cg government cg news in hindi रायपुर नगर निगम न्यूज Raipur