ओडिशा में बड़ा नक्सल एनकाउंटर : 1 करोड़ के इनामी गणेश उईके समेत 6 नक्सली ढेर, शव बरामद

छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा के कंधमाल में सुरक्षाबलों ने एक बड़े एनकाउंटर में 6 नक्सलियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी सेंट्रल कमेटी का सदस्य (CCM) गणेश उईके भी मारा गया है। उईके छत्तीसगढ़ में कई बड़ी घटनाओं का मास्टरमाइंड था।

author-image
Harrison Masih
New Update
odisha-naxal-encounter-6-naxalites-killed-ccm-ganesh-uike the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kandhmaal/Bastar. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा में सुरक्षाबलों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। कंधमाल जिले में हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है।

इस एनकाउंटर की सबसे बड़ी कामयाबी 1 करोड़ रूपए के इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) गणेश उईके (69) का मारा जाना है। गणेश उईके लंबे समय से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय था और बस्तर में कई बड़ी घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर बड़ा एनकाउंटर, 12 नक्सली ढेर; DRG के 3 जवान शहीद, फायरिंग जारी

23 टीमों का 'महा-ऑपरेशन'

सुरक्षाबलों को कंधमाल के चाकापाड़ और गंजाम जिले के राम्भा वन क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी का पुख्ता इनपुट मिला था। इसके बाद SOG की 20 टीमें, CRPF की 2 टीमें और BSF की 1 टीम (कुल 23 टीमें) को जंगल में उतारा गया।

25 दिसंबर को शुरू हुई यह मुठभेड़ कई घंटों तक चली, जिसके बाद वर्दीधारी 4 पुरुष और 2 महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

छत्तीसगढ़ के लिए क्यों अहम है यह एनकाउंटर?

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इस कामयाबी को छत्तीसगढ़ के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण बताया है। उईके नक्सली संगठन की 'थिंक टैंक' यानी सेंट्रल कमेटी का हिस्सा था। उसका मारा जाना छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सली नेटवर्क की कमर टूटने जैसा है।

ये खबर भी पढ़ें... बीजापुर एनकाउंटर: 5 लाख का इनामी नक्सली फगनू माड़वी ढेर; भारी मात्रा में हथियार बरामद, फायरिंग जारी

Odisha Naxal encounter
CCM गणेश उईके ढेर

आईजी के मुताबिक, इस साल अब तक 11 बड़े लीडर (सेंट्रल कमेटी और पोलित ब्यूरो मेंबर) मारे जा चुके हैं। इनमें बस्तर संभाग के खूंखार नक्सली जैसे बसवाराजू, के. राम चंद्र रेड्डी, और कोसा शामिल हैं।

पड़ोसी राज्यों में सक्रिय गजाला रवि, माड़वी हिड़मा और विवेक मांझी जैसे बड़े नामों के सफाए से छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों (जैसे गरियाबंद, महासमुंद और बस्तर) में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगेगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ नक्सल एनकाउंटर में बड़ी सफलता,5 करोड़ के इनामी 12 नक्सली ढेर,हेलीकॉप्टर से लाए गए शव

साल का सबसे घातक प्रहार: आंकड़ों की जुबानी

छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षाबल इस समय 'आर-पार' की जंग लड़ रहे हैं। हालिया रिकॉर्ड इस बात की तस्दीक करते हैं:

तारीखस्थानपरिणाममुख्य उपलब्धि
25 दिसंबरकंधमाल (ओडिशा)6 नक्सली ढेर1 करोड़ का इनामी गणेश उईके मारा गया
3-4 दिसंबरदंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर18 नक्सली ढेरDVCM वेल्ला मोडियम खत्म, LMG बरामद
पूरा साल 2024बस्तर/पड़ोसी राज्य11 बड़े लीडर ढेरसंगठन की टॉप लीडरशिप लगभग खत्म

ये खबर भी पढ़ें... नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सल एनकाउंटर जारी,5-6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

दंतेवाड़ा-बीजापुर की वो याद, जिसने बदल दी रणनीति

दिसंबर की शुरुआत में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर हुआ 18 नक्सलियों का एनकाउंटर छत्तीसगढ़ के इतिहास के सबसे सफल ऑपरेशनों में गिना जा रहा है। हालांकि, इसमें DRG के 3 जांबाज जवान (हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी, रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे) शहीद हुए, लेकिन इस प्रहार ने नक्सलियों को बैकफुट पर धकेल दिया है।

बरामदगी और सर्च ऑपरेशन

ओडिशा पुलिस ने मौके से इंसास राइफल और 303 राइफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक और रोजमर्रा का सामान बरामद किया है। बस्तर और ओडिशा की पुलिस अब मिलकर सीमाई इलाकों में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि बचे हुए नक्सली छत्तीसगढ़ की सीमा में शरण न ले सकें।

ओडिशा Naxal encounter 6 नक्सली ढेर Odisha Naxal encounter आईजी सुंदरराज पी CCM गणेश उईके
Advertisment