अफसर के गनमैन की AK-47 राइफल और 90 जिंदा कारतूस चोरी

पहली नजर में पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। यही वजह है कि पुलिस इसे लेकर प्रत्येक बिंदुओं पर जांच करने के बाद ही मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है।

author-image
Marut raj
New Update
officer gunman AK 47 rifle 90 live cartridges were stolen the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

AK-47 rifle and 90 live cartridges of the officer's gunman stolen in Surguja : सरगुजा में गांधीनगर पुलिस के पास चोरी की एक ऐसी शिकायत आई है, जिसने पुलिस के आला अफसरों के भी होश उड़ा दिए हैं। पुलिस को इस चोरी पर यकीन ही नहीं हो रहा है। यही वजह है कि एसपी ने इस चोरी के अलग-अलग पहलुओं पर जांच करने को कहा है।

ये खबर भी पढ़ें... अब आसानी से बर्खास्त नहीं किए जाएंगे सरकारी अफसर, HC का बड़ा फैसला

जिला पंचायत सीईओ की सुरक्षा में तैनात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंबिकापुर के गांधीनगर थाने में चोरी का एक मामला सामने आया है। इसमें पुलिस के एक आरक्षक ने ही अपने घर में चोरी होने की शिकायत थाने में की है। इसमें खास बात ये है ​कि आरक्षक ने शिकायत में बताया है कि चोर उसके घर से सोने-चांदी के गहनों के साथ उसकी AK-47 राइफल और 90 नग जिंदा कारतूस भी चोरी कर ले गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें.... देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी

मामले की शिकायत पुलिस आरक्षक ने गांधीनगर थाने में की है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिले में पदस्थ है। वह बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के गनमैन के पद पर कार्यरत है। पूरा मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : ताबड़तोड़ बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, अंधड़ चलेगी

संदिग्ध नजर आ रहा मामला

एक अप्रैल को पुलिस आरक्षक अंबिकापुर पहुंचा था और परिवार के साथ घर को ताला बंद कर गांव चला गया था। दो अप्रैल को वापस आने पर घर का ताला खुला मिला। अंदर जाने पर अलमारी में रखी सर्विस रायफल AK-47 सहित 90 नग जिंदा कारतूस और सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले। इस घटना के बाद पुलिस आरक्षक ने गांधीनगर थाने में मामले की लिखित शिकायत दी है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पहली नजर में पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। यही वजह है कि पुलिस इसे लेकर प्रत्येक बिंदुओं पर जांच करने के बाद ही मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है।

ये खबर भी पढ़ें... PCC चीफ को नक्सलियों से शांति वार्ता में दिखा सरकार का प्रोपेगेंडा

FAQ

पुलिस आरक्षक ने अपनी चोरी की शिकायत कब की थी और क्या चोरी गया था ?
पुलिस आरक्षक ने 2 अप्रैल को अपनी चोरी की शिकायत गांधीनगर थाने में की थी। उसने बताया कि चोर उसके घर से सोने-चांदी के गहने, उसकी AK-47 राइफल और 90 नग जिंदा कारतूस चोरी कर ले गए थे।
पुलिस को यह मामला क्यों संदिग्ध लग रहा है ?
पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि एक पुलिसकर्मी ने खुद अपने घर में चोरी होने की शिकायत की है, और इसमें ऐसी सामग्री चोरी हुई है, जो सुरक्षा से संबंधित है (जैसे राइफल और कारतूस)। इस कारण पुलिस हर पहलू की गहरी जांच कर रही है।
पुलिस आरक्षक आशीष तिर्की कहां तैनात हैं और उनकी जिम्मेदारी क्या है ?
पुलिस आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिले में तैनात हैं और वे बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के गनमैन के पद पर कार्यरत हैं।


Surguja News | AK 47 | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today | सरगुजा न्यूज | सरगुजा न्यूज इन हिंदी | छत्तीसगढ़ न्यूज

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Surguja News सरगुजा न्यूज सरगुजा न्यूज इन हिंदी cg news in hindi AK 47 cg news hindi cg news today cg news live news cg news live