One crore rupees seized from car in Durg : छत्तीसगढ़ में स्थानीय निकाय चुनाव का ऐलान होते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक चेकिंग के दौरान एक कार से एक करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। मामला दुर्ग के अंजोरा चौकी थाना क्षेत्र का है। उल्लेखनीय है कि सोमवार 20 जनवरी 2025 को ही राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है।
जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला
नागपुर से आ रही थी कार
जानकारी के अनुसार दुर्ग के अंजोरा चौकी थाना क्षेत्र में चेकिंग लगाई गई थी। इस दौरान चेक पोस्ट पर नागपुर से आ रही कार को रोका गया। कार में तलाशी के दौरान एक करोड़ रुपए जब्त किए गए। कार का ड्राइवर उक्त रकम के संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने रकम जब्त करने के साथ ही कार के ड्राइवर को पूछताछ के लिए बैठा लिया है।
नक्सलियों के स्टेट हैड को जवानों ने मौत के घाट उतारा , फायरिंग जारी
इन तारीखों पर ड़ाले जाएंगे वोट
छत्तीसगढ़ में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता 24 फरवरी तक लागू रहेगी। प्रदेश निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह के अनुसार निकाय और पंचायत चुनाव में 5 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले इलाकों में 25 लाख रुपए खर्च की सीमा तय की गई है।
चुनाव के लिए बनी MCC टीम
प्रदेश में आचार सहिंता का उल्लघन न हो, इसके लिए हर जिले में MCC टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही मतदाताओ को जागरूक करने के लिए जागव बोटर (जाबो) अभियान चलाया जा रहा है।
शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया
एक चरण में होगा नगरीय निकाय चुनाव
नगरीय निकायों के चुनाव 1 चरण में ही होगा। वहीं ग्रामीण इलाकों में 3 चरणों मे होगा। पंचायत चुनाव के लिए 22 से 28 जनवरी से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान 11 फरवरी को होगा। वहीं मतगणना 15 फरवरी की जाएगी। प्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। 17 , 20 , 23 फरवरी को चुनाव होगा। इन्हीं के दूसरे दिन यानी 18 , 21 ,24 फरवरी को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
अब जेल में ही कटेंगे लखमा के दिन... ED आज करेगी कोर्ट में पेश